Sakat Chauth 2023: कब है सकट चौथ? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि
Sakat Chauth 2023: हिन्दू धर्म में सकट चौथ के व्रत का अत्यंत महत्व माना गया है. ये व्रत एक मां अपनी संतान के लिए रखती है. इस साल 2023 का सकट चौथ का व्रत 10 जनवरी 2023, मंगलवार के दिन पड़ रहा है.
Sakat Chauth 2023: हिन्दू धर्म में सकट चौथ के व्रत का अत्यंत महत्व माना गया है. ये व्रत एक मां अपनी संतान के लिए रखती है.
साल 2023 का सकट चौथ का व्रत 10 जनवरी 2023, मंगलवार के दिन पड़ रहा है.
Makar Sankranti 2023 : 14 या 15 जनवरी कब है मकर संक्रांति, जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त
सकट चौथ तिथि और शुभ मुहूर्त (Sakat Chauth Tithi Aur Shubh Muhurat)
माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है. ऐसे में सकट चौथ तिथि का शुभारंभ 10 जनवरी को दोपहर
12 बजकर 9 मिनट पर हो रहा है. वहीं, इसका समापन 11 जनवरी 2023, दिन बुधवार को दोपहर 2 बजकर 31 मिनट पर होना है.
ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, सकट चौथ का व्रत 10 जनवरी को ही रखा जाना चाहिए. वहीं चंद्रमा की बात करें तो, चंद्रोदय का समय
रात 8 बजकर 41 मिनट रहेगा. इस दौरान चंद्र दर्शन नहीं करने हैं. इसलिए चांद देखने से बचने चाहिए.
ये भी पढ़ें :बुध प्रदोष व्रत और सर्वार्थ सिद्धि योग से बना खास नक्षत्र योग, इन तीन राशियों पर भोलेनाथ की कृपा
सकट चौथ महत्व (Sakat Chauth Mahatva)
सकट चौथ के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है. पौराणिक कथा के अनुसार, इसी दिन श्री गणेश ने माता पार्वती और भगवान शिव की
परिक्रमा की थी और उन्ही को अपना संसार माना था.
शास्त्रों में तो सभी चतुर्थी तिथियों में से इस चतुर्थी का खास महत्व बताया गया है. इस दिन रखा गया व्रत संतान के लिए पुण्यफलदायी होता है.
इस दिन गणेश स्त्रोत का पाठ करने से हर कष्ट मिट जाते हैं.
सकट चौथ के दिन व्रत करने से श्रीगणेश संतान को वरदान देते हैं, साथ ही सुखद वैवाहित जीवन भी व्रत करने वाले को मिलता है.
इस दिन भगवान गणेश के साथ साथ माता पार्वती की पूजा भी शुभ फलदायी रहती है.
1 फरवरी से कन्या,मीन,धनु और मिथुन का चमकेगा भाग्य, गुरु गोचर कराएगा लाभ
ऐसा करने से वैवाहिक जीवन के कष्ट मिट जाते हैं और घर से सभी तरह की बीमारियों-तनाव और नकारात्मकता का अंत हो जाता है. साथ ही माता को संतान की तरफ से शुभ समाचार भी मिलता है.