1 फरवरी से कन्या,मीन,धनु और मिथुन का चमकेगा भाग्य, गुरु गोचर कराएगा लाभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1513651

1 फरवरी से कन्या,मीन,धनु और मिथुन का चमकेगा भाग्य, गुरु गोचर कराएगा लाभ

Guru Planet: वैदिक ज्योतिष अनुसार 1 फरवरी को गुरु ग्रह युवा अवस्था में प्रवेश करने वाले हैं. जिससे 4 राशि के जातकों को 
अच्छा धनलाभ और मान- सम्मान की प्राप्ति हो सकती है.

1 फरवरी से कन्या,मीन,धनु और मिथुन का चमकेगा भाग्य, गुरु गोचर कराएगा लाभ

Guru Planet: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह कुमार, युवा और वृद्ध अवस्था में गोचर करते रहते हैं. जिसमें वो युवा अवस्था में सबसे तेजी से 
फल प्रदान करने वाले माने जाते हैं. देवगुरु बृहस्पति अब 1 फरवरी 2023 को अपनी युवा अवस्था में प्रवेश करने वाले हैं. जिसका 4 राशि के जातकों 
को फायदा मिलेगा. 

Makar Sankranti 2023 : 14 या 15 जनवरी कब है मकर संक्रांति, जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त 

इन चारों राशियों के जातकों को धनलाभ के साथ साथ समाज में मान सम्मान की भी प्राप्ति होगी.

कन्या राशि 
बृहस्पति का युवा अवस्था में प्रवेश करना कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है. क्योंकि आपकी गोचर कुंडली के 
सप्तम भाव में गुरु ग्रह ने राजयोग का निर्माण किया है. साथ ही गुरु ग्रह की दृष्टि आपके लाभ स्थान पर है. इसलिए इस समय आपके जीवनसाथी 
के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे और  आपको मान- सम्मान की प्राप्ति होगी. साथ ही अचानक धनलाभ भी हो सकता है. 
पुराने निवेश से लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. 

Vastu Tips 2023 : नए साल पर घर में लाएं ये 7 चीजें, सालभर दूर रहेगी तंगहाली छाएगी खुशहाली

मीन राशि 
मीन राशि वालों के लिये गुरु ग्रह का युवा अवस्था में जाना लाभप्रद होगा. क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में हंस राजयोग 
बनाकर बैठे हैं.  जिन लोगों की शादी नहीं हुई है. उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. साथ ही संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
वहीं जो लोग प्रेम विवाह करना चाहते हैं, उनके फरवरी के बाद योग बन रहे हैं. साथ ही अगर आप राजनीति में सक्रिय 
हैं, तो आपको कोई बड़ा पद भी मिल सकता है.

ये भी पढ़ें :बुध प्रदोष व्रत और सर्वार्थ सिद्धि योग से बना खास नक्षत्र योग, इन तीन राशियों पर भोलेनाथ की कृपा

धनु राशि 
गुरु का ये गोचर धनु राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा. क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव में विराजमान हैं. जिससे हंस राजयोग 
बन जाने से आपके भौतिक सुख बढ़ेगें. साथ ही आप वाहन या प्रापर्टी खरीदने का मन भी बना सकते हैं. राजनीति से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा. वही
समाज में मान- सम्मान और पैतृक संपत्ति मिलने के साथ ही करियर भी अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें :   Horoscope 4 January : आज बुध प्रदोष व्रत पर बना विशेष योग, मिथुन-कर्क और तुला के लिए लकी, जानें आपका राशिफल

मिथुन राशि 
गुरु का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए लाभकारी होगा. आपके कर्म भाव पर हंस राजयोग बना है साथ ही इसकी दृष्टि आपके धन भाव पर होने से 
आकस्मिक धन की प्राप्ति संभव है. नौकरीपेशा हैं तो मनचाहा ट्रांसफर हो सकता है.  प्रमोशन के भी चांस हैं. जो लोग प्रापर्टी और रियल स्टेट से जुडे़
हैं उनके लिए समय अच्छा है.

 ये भी पढ़ें : Chanakya Niti : स्त्री-पुरुष की वो गंदी आदतें जो जिदंगी कर देती हैं बर्बाद

Trending news