Jaipur : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदर्शन में पहुंचकर हौंसला बढ़ाया. वहीं, रीट परीक्षा निरस्त होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही तथा विभिन्न बयानों का पलटवार करते हुए शिक्षामंत्री गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasra) और सरकार पर जमकर हमला बोला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रीट परीक्षा में धांधली के मामले में सीबीआई जांच और शिक्षामंत्री की बर्खास्तगी की मांग पर भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदर्शन किया. वहीं, दोनों ही दलों के अध्यक्षों ने आरोप-प्रत्यारोप लगाए. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने एसओजी के रीट धांधली मामले में मुख्य आरोपी बत्तीलाल की गिरफ्तारी पर कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. दूसरी ओर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा जी की दुकान में सामान खत्म हो गया वह सियासी पाखंड करते हैं. डोटासरा समझते हैं कि बत्तीलाल को पकड़ा तो मैदान मार लिया. इस बत्ती लाल ने उनके बत्ती लगा दी. सरकार के बत्ती लगाने जा रहा है, बेरोजगारों के बत्ती लगा दी.


ठठेरे की बिल्ली खुड़कै कौनी डरै, फिर सीबीआई से क्यों ? 
पूनिया ने डोटासरा के उस ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि ठठेरे की बिल्ली खुड़कै कौनी डरै, फिर सीबीआई जांच से क्यों डरते हो ? बत्तीलाल (Battilal) की गिरफ्तारी हुई है तो उसका जस्टिफिकेशन होना चाहिए. मुख्यमंत्री का वीडियो वायरल है जिसमें उन्होंने खुद माना है कि नकल तो हुई है, लेकिन सरकार पाक साफ है तो मामले की जांच सीबीआई से करा ले, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.


यह भी पढ़ें : REET Paper Leak Mastermind बत्तीलाल की गिरफ्तारी पर शिक्षा मंत्री का बयान, पूछताछ में सच आ जाएगा सामने


मोर्चा 25 लाख युवाओं से करेगा सम्पर्क, आंदोलन का होगा आगाज 
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि आंदोलनों के जरिए हम सरकार पर दबाव बनाएंगे. आज आंदोलन की शुरुआत हुई, आगे भी मोर्चा लगातार सड़कों पर विरोध जताएंगे. युवा मोर्चा प्रदेश के 25 लाख युवाओं से सम्पर्क करेगा. आज प्रदर्शन से आंदेालन की शुरुआत की है, ऐसे में सरकार को बहुत सारे मुद्दे हैं जिनका जवाब देना है. यह तो आंदोलन का आगाज है और जल्द ही आंदोलन सड़क पर होंगे. दिसम्बर में भाजपा जयपुर में बड़ा आंदोलन करेगी. सरकार को पहले भी जनमानस की भावनाओं को मानना पड़ा है, आगे भी मजबूर होगी सरकार.


दस दिन में तो भगवान कृष्ण भी कर्जा माफ नहीं कर पाए-
पूनिया ने आरोप लगाए कि जिस तरीके से दंभ और अभियान की भाषा कांग्रेस के लोग बोलते हैं. ढाई साल में उसकी सबसे ज्यादा पीड़ा किसानों को भुगतनी पड़ी है. दस दिन में कर्जा माफ करने का चमत्कार भगवान कृष्ण भी नहीं कर पाए थे, लेकिन इस 'बैरी' ने कर दिया और अशोक जी उनके ही अनुयायी हैं. अब तक तो राजस्थान के साठ लाख किसान हैं. एक लाख 20 हजार करोड़ का कर्जा ज्यों का त्यों है.
 
रीट की परीक्षा की धांधली सरकार के ताबूत में आखिरी कील - 
पूनिया ने कहा कि आंदोलन से मुझे लगता है कि रीट एक्जाम की अनियमितता कांग्रेस पार्टी के ताबूत की आखिरी कील होगी. जितने नौजवानों संगठन हैं उन्हें जगनाने की आवश्यकता है. जिस दिन वो विद्यार्थी सड़क पर आएगा, सरकार को झक मारकर सीबीआई जांच के आदेश देने पड़ेंगे.