जाट संसद में सतपाल मलिक का नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला कहा-जेब में इस्तीफा लेकर घूमता हूं, मां के पेट से गवर्नर बनकर नहीं आया
Jaipur : अपने बयानों के लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर जयपुर में नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है.
Jaipur : जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने राजस्थान में अंबानी-अडानी और केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोला है. जाट संसद में सतपाल मलिक ने कहा कि- बड़ी कंपनियों के गोदाम उखाड़ फेंको, 'जब तक हमला नहीं होगा, ये रुकेंगे नहीं, देश बिकने से रोकना पड़ेगा'.
मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक यहीं नहीं रुके, सतपाल मलिक ने कहा कि- 'मेरे तो राज्यपाल के तौर पर 4 महीने बचे हैं, जेब में इस्तीफा लेकर घूमता हूं, मां के पेट से गवर्नर बन कर नहीं आया. रिटायर होने के बाद किसानों के हक के लिए पूरी ताकत से जुट जाऊंगा.
मलिक ने कहा कि मेरा दो कमरे का घर ही मेरी ताकत है. इसलिए किसी से भी पंगा ले लेता हूं.
सतपाल मलिक ने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन कृषि कानून वापस ले लिए, अब तक MSP पर फैसला नहीं किया है. अगर समय रहते MSP पर कानून नहीं बनाया तो देश में किसानों और सरकार के बीच भयंकर लड़ाई होगी. आपको बता दें मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते है.
ये भी पढ़ें : Rajasthan Weather : प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग का इन जिलों में तेज आंधी का अलर्ट
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें