थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की मांग को लेकर सत्याग्रह, प्रदेशभर से बड़ी संख्या में हुए एकत्रित
थर्ड ग्रेड शिक्षकों के साथ ही डार्क जोन में लगे शिक्षकों को भी तबादलों की सौगात देने की घोषणा की गई
Jaipur: शिक्षा विभाग (Education Department) की ओर से इस बार थर्ड ग्रेड शिक्षकों के साथ ही डार्क जोन में लगे शिक्षकों को भी तबादलों की सौगात देने की घोषणा की गई. जिसके बाद थर्ड ग्रेड के करीब 85 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने तबादलों के लिए आवेदन किए, लेकिन अब थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की गाइड लाइन पर बात अटक गई है. जिसके चलते अब ये तबादले जल्द होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-सफाईकर्मियों के बच्चों को छात्रवृत्ति के साथ मिलेगी 5 हजार की आर्थिक सहायता, 10 किश्तों में मिलेगी राशि
थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की मांग को लेकर अब शिक्षकों ने आंदोलन का रास्ता अपना लिया है. राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ (Rajasthan Integrated Teachers Federation) की ओर से आज से जयपुर में शिक्षकों ने सत्याग्रह की शुरुआत कर दी है, जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में थर्ड ग्रेड शिक्षक जुटने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, राज्य से सभी केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल
महासंघ अध्यक्ष हरपाल दादरवाल का कहना है कि 'थर्ड ग्रेड के करीब 85 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने तबादलों के लिए आवेदन किया है, जिसमें डार्क जोन के शिक्षक भी हैं लेकिन अब शिक्षा विभाग गाइड लाइन बनाने के नाम पर तबादलों में देरी कर रही है. फर्स्ट ग्रेड के हजारों ऐसे शिक्षक हैं जिनका तबादला बिना किसी आवेदन के हो गया, लेकिन थर्ड ग्रेड शिक्षक आवेदन के बाद भी इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आज से तबादलों की मांग को लेकर सत्याग्रह की शुरुआत कर दी गई है. जल्द ही थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादला आदेश जारी नहीं होते हैं तो इस सत्याग्रह को आमरण अनशन में तब्दील किया जाएगा.'