सफाईकर्मियों के बच्चों को छात्रवृत्ति के साथ मिलेगी 5 हजार की आर्थिक सहायता, 10 किश्तों में मिलेगी राशि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1006304

सफाईकर्मियों के बच्चों को छात्रवृत्ति के साथ मिलेगी 5 हजार की आर्थिक सहायता, 10 किश्तों में मिलेगी राशि

राज्य में अब सफाईकर्मियों के बच्चों को छात्रवृत्ति के साथ साथ आर्थिक सहायता भी दी जाएगी, ताकि सफाईकर्मियों (Sweepers) के बच्चों को संबल प्रदान कर सके. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur : राज्य में अब सफाईकर्मियों के बच्चों को छात्रवृत्ति के साथ साथ आर्थिक सहायता भी दी जाएगी, ताकि सफाईकर्मियों (Sweepers) के बच्चों को संबल प्रदान कर सके. इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (Social Justice & Empowerment Department) ने आदेश जारी किए हैं. अब सालाना 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता सफाईकर्मियों के बच्चों को मिल पाएगी.

10 किश्तों में दी जाएगी 5 हजार की सहायता राशि
प्रदेश के सफाईकर्मियों के लिए गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब सफाईकर्मियों के बच्चों को छात्रवृत्ति के साथ साथ 500 रुपए प्रतिमाह की वित्तीय सहायता दी जाएगी. सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग सालाना 500 रूपए की 10 किश्तों में सहायता देगा. इस हिसाब से राज्य में 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता बच्चों को दी जाएगी. इसके लिए सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के निदेशक ओपी बुनकर ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए सफाईकर्मियों की सभी श्रेणियों, जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी के छात्रों को ये सहायता दी जाएगी. विघार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय माता पिता सफाईकर्मी के विकल्प को चयन करें. सफाईकर्मियों ने राज्य सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया.

यह भी पढ़ें- BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, राज्य से सभी केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल

प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा
विघार्थी के माता पिता के सफाई पेशे में लगे और स्वच्छकार वर्ग से होने का विभाग द्धारा निर्धारित प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा. सरकार द्धारा साल में अधिकतम 10 किश्ते दी जाएगी. विभाग द्धारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतगर्त वर्तमान में उपलब्ध राज्य मद से अतिरिक्त वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी. ये सहायता उन बच्चों को भी दी जाएगी जिनके माता पिता सफाईकर्मी थे और उनकी मत्यु हो चुकी है.

सभी वर्ग साथ चले
राज्य सरकार के इस फैसले से सफाईकर्मियों और उनके बच्चों को आर्थिक रूप से संबल मिलेगा. राज्य सरकार का यही प्रयास है कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलना.

Trending news