Rajasthan Politics : राजस्थान में विधानसभा चुनाव पास है. ऐसे में बीजेपी चौतरफा हमले गहलोत सरकार पर कर रही है. विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने मिड डे मील का टेंडर में घोटाले का आरोप सरकार पर लगाया है जांच की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने मिड डे मील के टेंडर में घोटाले के आरोप लगाए हैं. सिंघवी ने कहा कि कॉनफेड और महिला बाल विकास में 7500 करोड़ के टेंडर प्रक्रिया में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है.


सिंघवी ने मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि 7500 करोड़ की इतनी बड़ी निविदा में प्री–बिड का कोई प्रावधान नहीं किया गया, जबकि नियमानुसार आरटीपीपी एक्ट के तहत प्री बिड का प्रावधान किया जाना था और संवेदक उनको अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए था.


सिंघवी ने कहा कि कॉनफेड द्वारा आनन-फानन में महज 13 दिन में संपूर्ण प्रक्रिया पूरी कर दी गई, जबकि विद वैलिडिटी 90 दिन के अनुसार पर्याप्त समय उपलब्ध था. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर जो पोषाहार सप्लाई किया जा रहा है उसकी गुणवत्ता इतनी खराब है कि बच्चों को देने की बजाय जानवरों को खिलाया जा रहा है.


सिंघवी ने कहा कि मिड डे मील योजना के अंतर्गत कॉनफेड एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया में की गई भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच एसीबी या एसओजी से कराने के लिए कई बार राज्य सरकार को लिखा, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. सिंघवी ने ठेकेदार को 370 करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए.


ये भी पढ़ें : राजस्थान में 16 और 17 जून को बिपोर्जोय तूफान मचा सकता है तबाही, सीएम गहलोत ने की आम लोगों से अपील