राजस्थान में बढ़ा BJP का कुनबा, सात नए चेहरे हुए पार्टी में शामिल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia), प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathod) की मौजूदगी में नए चेहरों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
Jaipur: पिछले दिनों उपचुनाव (by-election) के नतीजे में बड़ी हार मिलने के बाद शुक्रवार को पहला मौका था जब राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) के कार्यालय पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के चेहरों पर मुस्कान दिखी. दरअसल मौका बीजेपी के कुनबे में विस्तार का था. पार्टी ने सात नए चेहरों को बीजेपी (BJP) में शामिल किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia), प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathod) की मौजूदगी में नए चेहरों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इनमें से तीन चेहरे तो ऐसे हैं जो विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. बीजेपी में शामिल होने वाले सात चेहरों में देवी सिंह शेखावत, रत्नाकुमारी, शैलेंद्र गुर्जर, महेन्द्र सिंह चौधरी, इंद्रमोहन सिंह, अतर सिंह पगारिया और केसी मीणा के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan हाईकोर्ट का कॉन्स्टेबल भर्ती 2019-20 को लेकर बड़ा आदेश, एक माह में आएगा दोबारा Result
भारतीय जनता पार्टी के कुनबे का विस्तार हो गया है. बीजेपी ने सात नए चेहरों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. प्रदेश बीजेपी मुख्यालय (State BJP Headquarters) पर हुए कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह (Arun Singh) के साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी, हेमराज मीणा और प्रदेश महामंत्री मदन लाल शर्मा ने इन सात नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
पार्टी में नए चेहरों को जोड़ने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अभी तो और कई लोग बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुनबे के विस्तार से पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी. पूनिया ने साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत होने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि 2023 के चुनावी नतीजों के बाद पार्टी कार्यालय पर सिर्फ पटाखों की नहीं बल्कि बड़े बमों की गूंज सुनाई देगी. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस (Congress) को कोई गलतफहमी है तो आगामी विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) में उनकी गलतफहमी भी निकल जाएगी.
यह भी पढ़ें- अरुण चतुर्वेदी ने सलमान खुर्शीद पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
सतीश पूनिया के साथ ही बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने भी आगामी विधानसभा चुनाव (upcoming assembly elections) में पार्टी की जीत का दावा किया. पार्टी में आए नए चेहरों का अभिनन्दन करके के साथ ही अरुण सिंह ने इन नेताओं के समर्थकों को भी बीजेपी में शामिल कराया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सीमा होने के कारण सभी को मंच पर नहीं बुलाया जा सकता, लेकिन नेताओं के साथ आए उनके समर्थक भी अब से बीजेपी में शामिल होकर पार्टी कार्यकर्ता हो गए हैं.
अरुण सिंह ने कहा कि पिछले दिनों हुए उपचुनाव की जीत से कांग्रेस (INC) ज्यादा खुशफहमी ना पाले. अरुण सिंह ने कहा कि जो सात लोग पार्टी में आए हैं उनका अपने-अपने क्षेत्र में बड़ा काम है और जनाधार भी है. उन्होंने भी नए चेहरों के अनुभव से पार्टी फायदा लेगी और इनके आने से पार्टी में और ज्यादा मजबूती आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी से भेंट के बाद सचिन पायलट में दिखा जोश, बताई मुलाकात में क्या हुई बात
बीजेपी में शामिल होने वाले सात चेहरों में देवी सिंह शेखावत अलवर (Alwar News) से आते हैं, जबकि रत्ना कुमारी शाहपुरा के पूर्व राजपरिवार की सदस्य हैं. शैलेंद्र गुर्जर पेशे से एडवोकेट हैं और सवाईभोज मन्दिर ट्रस्ट से भी जुड़े हैं. बीजेपी में शामिल हुए महेन्द्र सिंह चौधरी (Mahendra Singh Chowdhary) कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं.
पीसीसी सदस्य के साथ ही सहकारिता प्रकोष्ठ में ज़िम्मेदारी संभाल चुके महेन्द्र सिंह डेगाना से आते हैं. भरतपुर (Bharatpur News) से आने वाले अतर सिंह पगारिया वैर विधानसभा सीट से बसपा (BSP) के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. जबकि केसी मीणा रिटायर्ड आईपीएस हैं और पश्चिम बंगाल कैडर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सिख समाज से आने वाले इंद्रमोहन सिंह कोटा जिले (Kota News) से आते हैं और पीसीसी के चुनावकालीन प्रवक्ता रह चुके हैं.