सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान के राजनीतिक मुद्दों को लेकर मैंने अपनी बात सोनिया गांधी के समक्ष रखी.
Trending Photos
Jaipur: सचिन पायलट (Sachin pilot) की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात समाप्त हुई. सचिन पायलट ने राजस्थान (Rajasthan news) को लेकर सोनिया गांधी से काफी लंबी चर्चा की.
साथ ही इस मुलाकात में 2023 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) और 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर भी चर्चा हुई. सचिन पायलट ने बताया कि जिन कार्यकर्ताओं ने 2018 में प्रदेश सरकार (Rajasthan Government) बनाने में अहम योगदान दिया और लाठियां खाई उन्हें सत्ता में जल्द भागीदारी मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर सड़क हादसे का मामला, बचाव करने वाले लोगों की सीएम गहलोत ने की सराहना
सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान के राजनीतिक मुद्दों को लेकर मैंने अपनी बात सोनिया गांधी के समक्ष रखी. मैं खुश हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान इकाई को लेकर लगातार फीडबैक ले रही हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक साल पहले जो कमेटी बनाई गई थी वो सुचारू रूप से अपना काम कर रही है.
उन्होंने कहा कोरोना की वजह से मंत्रिमंडल फेरबदल में समय जरूर लगा लेकिन जल्द सही निर्णय होगा ऐसी उम्मीद है. कांग्रेस पार्टी में किसी भी तरह का कोई खेमा या धड़ा नहीं है. सभी तबकों को सत्ता और संगठन में उचित स्थान मिलेगा. वहीं, उन्होंने कहा एक बार भाजपा (BJP) और एक बार कांग्रेस (Congress) की सरकार की परिपाटी 2023 के चुनाव में टूटेगी और कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी.