शाहपुरा: गंदे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीणों ने रोष, जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
Shahpura, Jaipur: राजस्थान के जयपुर के शाहपुरा के निकट देवन गांव में गंदे पानी की निकास के लिए नालियों की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही. इससे आक्रोशित लोगों ने देवन-शाहपुरा सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया और विरोध-प्रदर्शन किया.
Shahpura, Jaipur: राजस्थान के जयपुर के शाहपुरा के निकट देवन गांव में गंदे पानी की निकास के लिए नालियों की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही. इससे आक्रोशित लोगों ने देवन-शाहपुरा सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया और विरोध-प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार देवन गांव में गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर एकत्रित हो रहा है. सड़क पर पानी एकत्रित होने से यहां कीचड़ और गंदगी फैली रहती है. कीचड़ और गंदे पानी के सड़क पर जमाव होने से यहां का वातावरण भी दूषित हो रहा है. साथ ही यहां से गुजरने वाले राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि गंदे पानी की निकास के लिए नाली निर्माण की मांग को लेकर जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. समस्या का समाधान नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया. पंचायत से लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. परेशान होकर ग्रामीणों ने देवन-शाहपुरा सड़क मार्ग पर धरना देकर जाम लगा दिया और पंचायत प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें - दल-बदल पर जयराम रमेश की खरी-खरी, कहा- पार्टी से कोई जाए तो वापस नहीं लेना चाहिए
प्रदर्शन कर रहे महिला-पुरुषों ने बताया कि समस्या समाधान के लिए पंचायत प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आश्वासन के अलावा ठोस समाधान नहीं किया जाता. उन्होंने नाली निर्माण की मांग की है और विरोध-प्रदर्शन की सूचना पर सरपंच रामचन्द्र देवन्दा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए, वहीं सरपंच ने शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और तब जाकर मामला शांत हुआ. ग्रामीणों ने जाम खोलकर कर धरना समाप्त किया.
Reporter: Amit Yadav
खबरें और भी हैं...
धोती-कमीज टीम ने राज्य स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक में खूब लूटी वाह-वाही