Jaipur:  कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर के समापन सत्र में सोनिया गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि हम भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेंगे. गांधी जयंती से इस यात्रा की लॉन्चिंग होगी. कन्याकुमारी से कश्मीर तक होगी 'भारत जोड़ो यात्रा' होगी. हम सभी इस यात्रा में शामिल होंगे. वरिष्ठ लोग युवाओं को इस यात्रा में जोड़ेंगे. मैं भी भी इस यात्रा में शामिल होंउगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Congress chintan shivir: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, युवाओं के भविष्य को BJP ने खत्म किया


सोनिया गांधी ने आगे कहा कि मैं आशा करती हूं, कि हम चिंतन शिविर से इसी भावना के साथ विदा होंगे कि हम इन हालातों से उबरेंगे. सोनिया गांधी ने तीन बार अपनी बात दोहराई और कहा कि हम इन हालातों से उबरेंगे, यही है हमारा दृढ़ निश्चय और नव संकल्प. 


सोनिया गाँधी ने अशोक गहलोत के विजन की तारीफ़ भी की. उन्होंने कहा कि कल रात हम डिनर टेबल पर बेठे चर्चा कर रहे थे, तब अशोक गहलोत और युवा नेताओं के साथ चर्चा कर रहे थे तब कई सारे मुद्दों पर प्रभावी बातचीत हुई. कांग्रेस का चिंतन शिविर संपन्न हो गया है. नव संकल्प के साथ संपन्न हुआ कांग्रेस का शिविर. 


यह भी पढ़ें- Weather Today: राजस्थान में 16 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में होगी बारिश


इसके अलावा कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर के तीसरे दिन और समापन सत्र में राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित किया.राहुल गांधी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में कांग्रेस को लेकर सार्थक चर्चा हुई. कांग्रेस पार्टी संवाद की बात करती है. पार्टी में  बिना भेदभाव किए हुए बोलने का सभी को मौका दिया जाता है. राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां ग्रुप डिस्कशन की भी सुविधा है.राहुल गांधी ने कहा कि इस वक्त हमारी लड़ाई विचारधारा की है. कांग्रेस बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है. ये लड़ाई मेरी जिंदगी की लड़ाई है. क्षेत्रीय पार्टी इस लड़ाई को नहीं लड़ सकती है, लेकिन क्षेत्रियों दलों का सम्मान हमें करना होगा. कांग्रेस पार्टी एक परिवार है और मैं भी उसी परिवार का एक सदस्य हूं.