Congress chintan shivir: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, युवाओं के भविष्य को BJP ने खत्म किया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1185485

Congress chintan shivir: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, युवाओं के भविष्य को BJP ने खत्म किया

  कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर के तीसरे दिन और समापन सत्र में राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित किया.राहुल गांधी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में कांग्रेस को लेकर सार्थक चर्चा हुई. कांग्रेस पार्टी संवाद की बात करती है. पार्टी में  बिना भेदभाव किए हुए बोलने का सभी को मौका दिया जाता है.

Congress chintan shivir: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, युवाओं के भविष्य को BJP ने खत्म किया

उदयपुर:  कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर के तीसरे दिन और समापन सत्र में राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित किया.राहुल गांधी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में कांग्रेस को लेकर सार्थक चर्चा हुई. कांग्रेस पार्टी संवाद की बात करती है. पार्टी में  बिना भेदभाव किए हुए बोलने का सभी को मौका दिया जाता है. राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां ग्रुप डिस्कशन की भी सुविधा है.

तीन दिन के सत्र में सभी नेताओं ने ग्रुप डिस्कशन कर बेहतर बनाने की कोशिश की है. इस पार्टी में संवाद के लिए प्लेटफार्म दिया जाता है. बिना डर और झिझक के बोलने का एक मात्र प्लेटफार्म कांग्रेस पार्टी में है. देश में इलकौती ऐसी पार्टी है जहां सभी को अपनी बात रखने की इजाजत है. ऐसा बीजेपी में कभी नहीं होता. 

यह भी पढ़ें: चिंतन शिविर में प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की उठी मांग, नहीं तो भूल जाइए 2024 का चुनाव

ये एक विचारधारा की लड़ाई है, कांग्रेस लड़ रही है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि इस वक्त हमारी लड़ाई विचारधारा की है. कांग्रेस बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है. ये लड़ाई मेरी जिंदगी की लड़ाई है. क्षेत्रीय पार्टी इस लड़ाई को नहीं लड़ सकती है, लेकिन क्षेत्रियों दलों का सम्मान हमें करना होगा. कांग्रेस पार्टी एक परिवार है और मैं भी उसी परिवार का एक सदस्य हूं. 

कांग्रेस पार्टी जनता से संवाद कर रही- राहुल गांधी

राहुल ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आप हिंसा का रास्ता चुन सकते हैं या फिर संवाद का.कांग्रेस हमेशा से संवाद का रास्ता अपनाती रही है. कांग्रेस जनता से हमेशा संवाद करती है, देश के लिए जनता से संवाद करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि जनता से जो हमारा संवाद टूटा है, उसे फिर से जोड़ना होगा. पार्टी जनता के बीच जाकर संवाद करेगी. जनता के साथ कांग्रेस का रिश्ता और मजबूत होगा. जनता यह बात अच्छी तरह जानती है कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आगे ले जा सकती है. 

बीजेपी में दलितों को दबाया जाता है- राहुल गांधी

चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक तरफ महंगाई है और दूसरी तरफ बेरोजगारी है. जीएसटी और नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है, लेकिन सरकार आंखें बंद कर बैठी है. भाजपा में किसी की बात नहीं सुनी जाती है. यहां सिर्फ दो लोग ही देश चलाना चाह रहे हैं. पार्टी के भीतर तानाशाही चरम पर है.  बीजेपी में दलित नेताओं का सबसे ज्यादा अपमान होता है. राजनीतिक वर्ग और आम लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है. लोगों को खामोश करने के लिए पेगासस जैसे हथियार का इस्तेमाल किया जा रहा है. .

Trending news