Weather Today: राजस्थान में 16 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में होगी बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1185474

Weather Today: राजस्थान में 16 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में होगी बारिश

Weather Today: प्रदेश के मौसम से जुड़ी बड़ी अपडेट. 16 मई से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. 16-17 मई को प्रदेश के उत्तरी भागों में आंशिक बादल छाए रहने और, कहीं-कहीं पर डस्टस्टोर्म होने की संभावना, बारिश होने की सम्भावना कम.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: प्रदेश के मौसम से जुड़ी बड़ी अपडेट. 16 मई से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. 16-17 मई को प्रदेश के उत्तरी भागों में आंशिक बादल छाए रहने और, कहीं-कहीं पर डस्टस्टोर्म होने की संभावना, बारिश होने की सम्भावना कम. कहीं-कहीं पर हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की भी संभावना है. जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में अगले 48 घंटों का अलर्ट जारी हुआ है, तेज धूलभरी, गर्म और शुष्क हवाएं चलने की प्रबल संभावना है. 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नव संकल्प शिविर में लगे पोस्टर बने चर्चा का विषय, नेहरू-गांधी परिवार के अलावा इन्हें दी गई तव्वजों

प्रदेश के कई जिलों में मिलेगी हीट वेव से राहत, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में गिरावट होगी. तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना. कई जिलों पर तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है. प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस ने अब पिछले करीब 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई. 

यह भी पढ़ें- Rohit Joshi Rape Case Update: पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस पहुंची जयपुर, महेश जोशी के घर पर चस्पा किया नोटिस

राजधानी जयपुर में 5 साल बाद मई के महीने में दिन का तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही 48.5 डिग्री के साथ धौलपुर में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इसके साथ ही 8 जिलों में दिन का पारा 47 डिग्री के पार दर्ज किया गया, दूसरी ओर बीती रात प्रदेश के 13 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया.

Trending news