Jaipur: मुख्यमंत्री आवास पर हुए गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के राज्य स्तरीय समारोह में जहां पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा (Govind Dotasara) और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) के निशाने पर बीजेपी रही. वहीं, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने व्यक्ति पूजा व महिमा मंडन का विरोध करते हुए कहा कि हमें गांधीजी के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री आवास पर हुआ राज्य स्तरीय समारोह
मुख्यमंत्री आवास पर आज गांधी जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के साथ मंच पर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री बीडी कल्ला (BD Kalla) व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Harish Chowdhary) को जगह मिली, लेकिन डोटासरा, हरीश और धारीवाल ने इशारों-इशारों में बड़े हमले किए. गोविंद सिंह डोटासरा ने रीट परीक्षा को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया. 


यह भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot ने विपक्ष पर छोड़े सियासी तीर, कहा- निश्चिंत रहें, सरकार पूरे पांच साल चलेगी

गोविंद सिंह डोटासरा ने रीट परीक्षा को लेकर बीजेपी को लिया आड़े हाथ
गोविंद सिंह डोटासरा ने रीट परीक्षा को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन किसी राज्य में पहले नहीं हुआ, लेकिन बीजेपी के पेट में मरोड़े चल रहे है. डोटासरा ने कहा कि परीक्षा तो वसुंधरा राजे सरकार (vasundhara raje government) के समय व गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) के गृह मंत्री रहते हुए भी हुई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. हमने कार्रवाई की, तो उनको परेशानी हो रही है. बीजेपी के लोग 72 विधायकों के एक साथ विरोध प्रदर्शन की बात कर रहे है, लेकिन वे कम से कम एक साथ तो बैठ जाए, क्योंकि उनमें से 8-9 जने तक मुख्यमंत्री बने हुए घूम रहे हैं.


पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कई बार नाम लेकर मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत के फैसलों की तारीफ की और कहा कि सीएम ने जब से राजनीति शुरू की है तब से गरीब को गणेश मानकर सेवा की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सीएम ने ऐसा प्रबंधन किया कि देश विदेश में उसकी तारीफ हुई. डोटासरा के ठीक बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को भाषण हुआ. 


यह भी पढ़ें- गांधी जयंती पर CM Gehlot का तोहफा, पेंशन आवेदकों के लिए स्वतः स्वीकृत होंगे आवेदन


डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के आक्रामक भाषण की बजाय हरीश ने गांधी (Mahatama Gandhi) के सिद्धांतों की बात करते हुए कहा कि व्यक्ति पूजा करना या व्यक्ति को महिमामंडित करना आसान है, लेकिन असली जरूरत है गांधीजी के सिद्धांतों पर चलते हुए आत्म विश्लेषण करने की है. हरीश ने कहा कि आंकड़ों या विज्ञापनों से नहीं बल्कि हकीकत में गरीब की सेवा करने की जरूरत है. सीएम गहलोत (CM Gehlot) की तारीफ करते हुए हरीश ने प्रदेश के राजस्व कर्मचारियों से अपील की है कि वे हड़ताल करने के अवसर ढूंढ ले, लेकिन अभी तो इस महाअभियान में मदद करें.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने क्या कहा
कार्यक्रम में मौजूद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि वर्ष 2012-13 में भी जब गहलोत सीएम थे तब ऐसा अभियान चला था, लेकिन तब पांच लाख पट्टे ही दिए गए थे, इस बार हम 10 लाख से अधिक पट्टे देंगे. धारीवाल ने कहा कि हमने जनता की मदद के लिए नगर मित्र बनाए हैं, लेकिन बीजेपी को इस पर भी आपत्ति है. धारीवाल ने अपने एक मित्र का किस्सा सुनाते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि कोई लापरवाही होगी तो सस्पेंड कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान जनसेवा का शाश्वत अनुष्ठान है और सभी को मिलकर काम करना है. वहीं मंत्री बीडी कल्ला ने गांधीजी के सिद्धांतों की बात करते हुए कहा कि हमे सात महापाप से बचना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Jaipur में जारी किए गए तीन अलग-अलग आदेश, पालन ना करने वालों पर होगी कार्रवाई


गांधी जयंती पर मंत्रियों ने अपने हिसाब से अभियान की सफलता का आह्वान करने के साथ ही बयानो के माध्यम से राजनीतिक संदेश देने का भी काम किया है. खासकर हमेशा चर्चा में रहने वाले डोटासरा के बयान से तो अभी प्रदेश की राजनीति में बहस और तेज हो सकती है.