Kotpurli: ग्राम नारेहड़ा के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में चल रहें 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर के दौरान सीबीईओ महावीर प्रसाद बडगुजर ने शिविर का निरीक्षण किया. साथ ही विद्यालय के छात्र दिनेश कुमार गिठाला का नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी ने आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ऑल इंडिया में 24 वीं रैंक प्राप्त करने पर सम्मान किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्र का राष्ट्रीय मिलट्री स्कूल में इंटरव्यू के लिए चयन हुआ है. इस मौके पर छात्र दिनेश कुमार गिठाला और उसके पिता सतीश गिठाला निवासी खड़ब का माला और  साफा पहनाकर स्वागत किया. और शिविर प्रभारी ख्यालीराम सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया. 


यह भी पढ़ें: कैसे होगा शहर का विकास, नगरपालिका के नए ईओ का एक ही दिन में तबादला


छात्र दिनेश कुमार गिठाला ने बताया कि खड़ब निवासी आईएएस प्रदीप मीणा ने परीक्षा के पैटर्न के आधार पर उसकी तैयारी में विशेष सहयोग दिया. आईएएस प्रदीप मीणा ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण शहरों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. आज सैकड़ों सरकारी और गैर सरकारी आवासीय विद्यालय हैं जहां से छात्र नि:शुल्क और न्यूनतम शुल्क पर प्रवेश लेकर अपने उज्जवल भविष्य की तरफ पहला कदम बढ़ा सकते हैं. 


सीबीईओ ने अध्यापकों से इस वर्ष प्रथम कक्षा में सबसे कम नामांकन होने और अनुशासन को लेकर चिंता व्यक्त की. साथ ही नामांकन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने पर जोर दिया. और शिविरार्थियों को भी इस सफलता से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया.  व्याख्याता लालचन्द यादव ने आभार प्रकट किया.  इस दौरान जगदीश सिंह गुरुजी, वार्ड पंच संजय जोशी, रमाकांत मीणा, सुखपाल सिंह कांवत, कुलदीप स्वामी, पवन कुमार स्वामी समेत अन्य मौजूद रहे. 


Report: Amit Yadav