जयपुर में छात्रसंघ चुनाव का घमासान! शांतिपूर्ण मतदान को लेकर RU प्रशासन और पुलिस की बैठक, छात्र प्रत्याशी रहे नदारद
जयपुर में छात्रसंघ चुनाव का घमासान तेज होता जा रहा है. इसी बीच शांतिपूर्ण मतदान को लेकर RU प्रशासन और पुलिस की बैठक हुई. इस बैठक से छात्र प्रत्याशी नदारद रहे.
Jaipur: राजस्थान में 26 अगस्त को प्रदेश में छात्र संघ चुनाव आयोजित होने जा रहे हैं. इन छात्र संघ चुनावों के बीच राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव पर सब की निगाहें है. राजस्थान यूनिवर्सिटी और उसके चारों ही संघटक कॉलेजों में चुनाव शांतिपूर्ण करवाने के लिए राविवि प्रशासन और पुलिस प्रशासन कोई कसर छोड़ता नजर नहीं आ रहा है.
चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें राविवि प्रशासन के तमाम अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. हालांकि मीटिंग में छात्र प्रत्याशियों को भी बुलाया गया था. लेकिन बैठक में छात्र प्रत्याशियों की संख्या काफी कम रही.
कुलपति राजीव जैन और एसपी राजीव पचार की मौजूदगी में राविवि कुलपति सचिवालय में आयोजित हुई बैठक में चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुझाव मिले. इस दौरान राविवि के चीफ प्रोक्टर एचएस पलसानिया ने छात्र नेताओं की ओर से मतदान और मतगणना स्थल पर छिपाकर मोबाइल ले जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही. तो वहीं डीएलडब्ल्यू की ओर से मतदान और मतगणना के दौरान सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त करने का भी सुझाव दिया.
इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मीटिंग में कहा की मतदान और मतगणना के दौरान किसी भी तनाव की स्थिति से बचने के लिए राविवि प्रशासन से पूरे सहयोग की अपील की. साथ ही बाहरी छात्रों को रोकने के लिए राविवि प्रशासन से सहयोग की मांग की.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- Flood In Rajasthan : राजस्थान में कई जिलों में बाढ़ के हालात, उफान पर नदियां, लबालब बांध
यह भी पढ़ेंः बीसलपुर परियोजना शटडाउन, आज शाम तक इन इलाकों में नहीं आएगा पानी