Sukhdev Singh Gogamedi News: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में दोनों शूटर्स का सहयोग करने वाले महेंद्रगढ़ निवासी रामवीर जाट को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने शूटर्स को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर की रैकी करवाने और संरक्षण देने में सहयोग किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं आरोपी ने अन्य दोनों शूटर्स की फरारी में भी सहयोग किया. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले की जांच एडीजी क्राइम दिनेश एमएन कर रहे हैं.


बता दें कि   सूखदेव सिंह गोगामेड़ी की दो शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्य सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या से सूबे का माहौल गर्म है. हत्याकांड के बाद बुधवार को राज्य भर में आंदोलन का सिलसिला चलता रहा. हालांकि बातचीत के बाद आंदोलन बंद करा दिया गया. आज उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.


सुखदेव सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में ही किया गया. गोगामेड़ी का शव ढाणी गांव में पहुंचा. उनके अंतिम दर्शन के लिए कई लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए.


ये भी पढ़ें-


Jhunjhunu Chunav Result: झुंझुनूं की इस सीट पर पहली बार खिला कमल, तीन दशक बाद बृजेंद्र ओला ने भी तोड़ा मिथक


Jaipur Chunav Result: जयपुर की 19 में से 12 सीट पर भाजपा का कब्जा, इन सीटों पर जनता ने दिया हाथ को साथ