Portable Washing Machine: कपड़े धोने के लिए लोग महंगी-महंगी वॉशिंग मशीन (Washing Machine) खरीदते हैं. ऐसे में पैसे तो ज्यादा खर्च होते ही हैं साथ ही बिजली के बिल पर भी इसका असर पड़ता है. वहीं वॉशिंग मशीन घर में जगह भी ज्यादा घेरती है. अगर आपको ये कहा जाए कि एक बालटी ही आपकी वॉशिंग मशीन बन जाएगी तो क्या आपको विश्वास होगा? आइए आपको पूरी जानकारी बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोर्टेबल वॉशिंग मशीन बालटी के साइज जितनी है. ये  पोर्टेबल वॉशिंग मशीन (portable washing machine)सस्ती होने के साथ-साथ बेहद छोटी भी है. एक बाल्टी जितनी छोटी Hilton 3 kg Semi-Automatic Top Loading Washing Machine है. किसी भी कोने में इसे आप घर पर रख सकते हैं.  3 किलो की कपैसिटी के साथ ये सेमी-ऑटोमैटिक Washing Machine आती है.  पांच से छह कपड़े एक बार में इसमें आप धो सकते हैं.


एक खास स्पिनर अटैचमेंट भी इसमें आपको  दिया जाता है जो कपड़ों को सुखाने में आपकी मदद करेगा. इस मशीन में ऑटोमैटिक पावर ऑफ की भी सुविधा तो है साथ ही ये बेहद वजन में हल्की भी है. वहीं ये मशीन बिजली भी बचाती है. वैसे इस मशीन की कीमत 5,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर को मिलाकर Amazon से इसे 4,590 रुपये में खरीदा जा सकता है. ड्राइअर बास्केट के साथ ये मशीन आती है.


वहीं Amazon पर Openja Mini Foldable Portable Washing Machine भी उपलब्ध है. ये एक ऐसी Washing Machine है जिसे यूज करने के बाद टिफिन जितना छोटा करके अलमारी में रख सकते हैं. ये  10 मिनट में कपड़ों को धो देती है.