Jaipur: मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने का है पूरा प्लान, तो जान लें किस दिशा में बहेगी
गुलाबी नगरी जयपुर में शनिवार को पूरे दिन आई वो काटा वो मारा का शोर छाया रहेगा. शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर जयपुर में पतंगबाजी का उत्सव जोर शोर के साथ मनाया जाएगा, जो पिछले दो सालों से कोरोना के चलते अधूरे रह गया था.
Jaipur Kite festival: गुलाबी नगरी जयपुर में शनिवार को पूरे दिन आई वो काटा वो मारा का शोर छाया रहेगा. शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर जयपुर में पतंगबाजी का उत्सव जोर शोर के साथ मनाया जाएगा, जो पिछले दो सालों से कोरोना के चलते अधूरे रह गया था. जिसकी कमी इस बार लोग इश त्योहार को पूरे जोर शोर के साथ मना.
यह भी पढ़ें - जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में 5G इंटरनेट शुरु लेकिन कौनसे नेटवर्क पर चलेगा, क्या है Jio , AIRTEL का हाल
मकर संक्रांति पर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर राजधानी में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है. वहीं अगर राजधानी में पतंग उड़ाने के लिए हवाओं के रूख की बात की जाए तो हवा उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चलने और हवा की गति सामान्य रहने की संभावना है. इस दौरान औसत हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से दर्ज होने के आसार हैं. हवा की गति जहां सामान्य रहेगा , वहीं दिन में ठंड का एहसास ज्यादा रहेगा.
मौसम विभाग की संभावना को मानें तो शनिवार को जयपुर में पतंगबाजी का दौर जोर शोर से चलेगा. और जयपुर के आसमान में कई तरह की पतंग एक दूसरे की डोर काटती हुई नजर आएगी, अगर हवाएं इसी दौर से गुजरी तो पतंगबाजी करने वाले पतंगबाजो को कल जयपुर में बहुत ही आनंद आने वाला है.
REPORTER:- ANOOP SHARMA
खबरें और भी हैं...
हनुमान बेनीवाल के गढ़ से सचिन पायलट की हुंकार, किसान कौम को साधने की ये तैयारी
राजस्थान की 10 सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी गोता लगा रहे जिंसों के भाव, जाने ताजा हाल
जाट गुर्जर समेत 87 जातियों को फीस में छूट देने की तैयारी में CM गहलोत, ये खाका तैयार