Jaipur: राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव यानी मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी गहलोत सरकार के सामने सबसे बड़ी रुकावट है. प्रदेश के एक दर्जन जिले हैं, जहां कांग्रेस के विधायकों को सरकार में भागीदारी नहीं मिल पाई है. इन 12 जिलों के कांग्रेस विधायक प्रदेश के आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल पर नजरें टिकाए हुए हैं, ताकि उन्हें सत्ता में हिस्सेदारी मिले. वे पूरी ताकत से अगले चुनाव में जनता के बीच जा पाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के दिसंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्थान सरकार मिशन मोड़ में आ गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दौरे कर चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं, लेकिन मिशन 2023 को फतेह करने में कांग्रेस के सामने सबसे बड़ा संकट राजस्थान के वो 12 जिले हैं, जहां पर कांग्रेस के विधायकों की सत्ता में भागीदारी नहीं है. इन 12 जिलों की कुल 64 सीटों में से 30 विधायक कांग्रेस के हैं. जबकि यहां जीते निर्दलीय विधायकों का कांग्रेस को समर्थन है. 


इनके बावजूद राजस्थान सरकार में इन जिलों से कोई भी विधायक मंत्री नहीं बन पाया है. 30 सदस्यीय गहलोत मंत्रिमंडल का 50 फ़ीसदी मंत्रिमंडल केवल चार ज़िलों से में सिमटा हुआ है. जिन जिलों को मंत्रिमंडल में भागीदारी नहीं मिल पाई है, उनमें उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, सिरोही, धौलपुर,टोंक सवाई माधोपुर हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू ,अजमेर, सीकर शामिल है.


मजबूत वोट बैंक है, आदिवासी अंचल
गहलोत सरकार के मौजूदा मंत्रिमंडल में 4 जिले ऐसे हैं जिन्हें सबसे ज्यादा भागीदारी मिली हुई है. इनमें जयपुर, भरतपुर, दौसा और बीकानेर शामिल हैं. जयपुर जिले से मंत्रिमंडल में 4, भरतपुर जिले से 4, दौसा जिले से तीन और बीकानेर जिले से तीन मंत्री हैं. कांग्रेस का सबसे मजबूत वोट बैंक कहे जाने वाले आदिवासी अंचल के 3 जिले ऐसे हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल में भागीदारी नहीं मिली है. इनमें डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और उदयपुर शामिल है. जबकि बांसवाड़ा जिले से दो विधायक हैं, दोनों को ही मंत्री बनाया हुआ है. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और टोंक से विधायक सचिन पायलट के जिले से भी कांग्रेस पार्टी के तीन विधायक हैं, लेकिन तीनों को ही मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई है.


 तीन जिले ऐसे भी हैं, जहां पर कांग्रेस का कोई विधायक नहीं
6 जिले ऐसे भी हैं, जिनसे मंत्रिमंडल में 1-1 विधायक को मंत्री बनाकर प्रतिनिधित्व दिया हुआ है. उनमें भीलवाड़ा, बाड़मेर, करौली, जालोर, बूंदी और जैसलमेर है. भीलवाड़ा से रामलाल जाट, बाड़मेर से हेमाराम चौधरी, करौली से रमेश मीणा, जालोर से सुखराम बिश्नोई, बूंदी से अशोक चांदना और जैसलमेर से साले मोहम्मद हैं. प्रदेश में तीन जिले ऐसे भी हैं, जहां पर कांग्रेस का कोई विधायक नहीं है. इनमें पाली, झालावाड़ और सिरोही है. हालांकि सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा मुख्यमंत्री गहलोत के सलाहकार हैं, जो सरकार को समर्थन दे रहे हैं.


सीकर में 8 में से 7 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा 
ये अलग बात है कि मुख्यमंत्री के गृह ज़िले जोधपुर की 10 में से 7 सीटों और सीकर जिले की 8 में से 7 सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है. एक कांग्रेस पृष्ठभूमि के निर्दलीय विधायक हैं, जो सरकार को समर्थन दे रहे हैं. लेकिन जोधपुर की सरदारशहर सीट से विधायक अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं, तो वहीं सीकर के लक्ष्मणगढ़ से विधायक गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, लेकिन इन दोनों के अलावा किसी अन्य विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है. दोनों जिलों में कुछ लोगों को राजनीतिक नियुक्तियां देकर बोर्ड-निगम का चेयरमैन बनाया गया है. 


संतुलन साधने का प्रयास
माना जा रहा है कि संभावित तीसरे और अंतिम मंत्रिमंडल फेरबदल के जरिए कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सवा साल के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव मे जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने का प्रयास करेगी. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में शामिल होने से मेहरूम रहे जिलों को मौका मिल सकता है.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में इन खास रूपों में विराजमान हैं सबके चहेते कान्हा, अनोखी है हर मंदिर की कहानी


ये भी पढ़ें- राजस्थान में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी ने खुला मोर्चा, 20 अगस्त को करेगी सीएम हाउस का घेराव


ये भी पढ़ें- राधे-राधे-हरे कृष्णा की गूंज से गुंजायमान हुई छोटीकाशी, मध्यरात्रि में प्रगटेंगे कान्हा


जयपुर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें