राजस्थान में टमाटर पहुंचा 100 के पार तो आम-पपीते ने लगाई छलांग, जानें फल-सब्जियों के ताजा भाव
बिपरजॉय तूफान के असर से जहां आम कई जिलों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वही अब बिपरजॉय का असर सब्जियों में भी नजर आने लगा है. जिसके चलते पिछले 1 सप्ताह में अचानक टमाटर के भाव कई गुना बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
Rajasthan Price Hike : बिपरजॉय तूफान के असर से जहां आम कई जिलों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वही अब बिपरजॉय का असर सब्जियों में भी नजर आने लगा है. जिसके चलते पिछले 1 सप्ताह में अचानक टमाटर के भाव कई गुना बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि बढ़े हुए दाम का असर टमाटर के साथ सभी सब्जियों पर नजर आ रहा है. सभी सब्जियों के भाव डेढ़ से दोगुना तक बढ़े हुए हैं. लेकिन सभी सब्जियों में सप्लीमेंट्री के रूप में काम आने वाला टमाटर अब रसोई से गायब होता नजर आ रहा है. टमाटर के में भाव 5 से 7 गुना तक बढ़ोतरी होने के बाद टमाटर ₹120 किलो तक पहुंच गया.
सब्जी/फल भाव (₹ में)
टमाटर 100 रुपये प्रति किलो
अदरक 300 रुपये प्रति किलो
गोभी 80 रुपये प्रति किलो
हरी मिर्च 70 रुपये प्रति किलो
सेव 250 रुपये प्रति किलो
पपीता 60-80 रुपये प्रति किलो
अन्नानास 140-150 रुपये प्रति किल
मौसमी 80-90 रुपये प्रति किलो
अनार 150-180 रुपये प्रति किलो
आम 60-100 रुपये प्रति किलो
रसोई की अधिकांश सब्जियों में सप्लीमेंट्री के रूप में काम आने वाले टमाटर के भाव दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. सब्जी सलाद चाट, फास्ट फूड में काम आने वाला टमाटर अब लोगों की पहुंच से बाहर होता नजर आ रहा है. अब तक खाने की अधिकांश चीजों में सप्लीमेंट्री के रूप में काम आने वाला टमाटर अब सलाद की प्लेट रसोई से ही गायब होता नजर आ रहा है. क्योंकि अब तक जो टमाटर 20 से ₹25 रुपये किलो मिला करता था. पिछले 1 सप्ताह से अचानक वह 100 से ₹120 किलो तक पहुंच गया.
टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों के भी दाम 2 गुना तक बढ़ गए. जिसके चलते लोगों की रसोई का बजट पूरी तरह गड़बड़ा ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में बिगड़ते हुए बजट को बैलेंस करने के लिए अब लोग टमाटर के उपयोग को ही कम करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां प्रतिदिन घरों में 1 से 1.5 किलो तक टमाटर सब्जी सलाद फास्ट फूड में काम लिया करते थे. वह अब 250 ग्राम पर आ गए हैं.
यह भी पढे़ं-
'पनीर' खाने से घटेगा वजन! जान लें खाने का सही तरीका, हर कोई पूछेगा राज
बिना ब्रश किए सुबह पानी पीने से सेहत को मिलते हैं दमदार फायदे, खुद पढ़िए