सब्जी कीमतों में जबदस्त इजाफा, धनिया के Rate जानकर हो जाएंगे हैरान!
सब्जी की फसलें खेतों में पानी भरने से खराब हो गई है.
Jaipur: सब्जी कीमतों में एक सप्ताह में औसत 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसमे 15 प्रतिशत सब्जी कीमतों और पांच प्रतिशत मालभाड़ा दरों में इजाफा शामिल है. सब्जी कीमतों में तेजी (Vegetable price Rise) की वजह मानसून की विदाई रहा है. कुछ इलाकों में बादल जाते-जाते मजकर बरसे है, ऐसे में सब्जी (Vegetable) की फसलें खेतों में पानी भरने से खराब हो गई है.
जिससे सब्जी की आपूर्ति प्रभावित हुई है. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक में भारी बारिश का असर टमाटर कीमतों पर हैं. पिछले सप्ताह 12 से 18 रुपये प्रति किलो थोक भाव में बिक रहा टमाटर अब 40 से 50 रुपये प्रति किलो हो गया है. इन राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) से खेतों में पानी भरने से फसल खराब हो गई है.
यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: नवरात्रि के दूसरे दिन कीमती धातुओं में सुस्ती, जानिए सोना-चांदी की कीमतें
स्थानीय आवक कम है ऐसे में इस सप्ताह टमाटर कीमतें तेज रहेंगी. थोक भावों में तेजी का असर खुदरा कीमतों पर भी दिखने लगा है. प्याज कीमतों (Onion prices) में भी तेजी है. प्याज दस रुपये प्रति किलो तेज हो चुकी है. इसके अलावा शिमला मिर्च, लौकी, पत्ता गोभी की कीमतों में भी तेजी आई है.
यह भी पढ़ें- घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, जानिए क्या है नया
किसानों और मंडी कारोबारियों का कहना है कि अब नए सीजन की बिजाई के लिए खेत तैयार हो रहे है, ऐेसे में नई फसल (Crop) आने में अभी वक्त लगेगा. ऐसे में दीपावली (Diwali) तक कीमतों में औसत उछाल का दौर बना रहेगा.