वैभव गहलोत रवीवार को जोधपुर दौरे पर रहे, जानिए भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर क्या कहा
इस मैच को देखने वाले खेल प्रेमियों के चलते टिकट की मांग ज्यादा बढ़ गई है.
Jodhpur: आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) रवीवार को जोधपुर दौरे पर थे. जोधपुर के गुडा विश्नोइयां में आयोजित एक समारोह में उन्होंने शिरकत की इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि भारत-न्यूजीलैंड मैच (India-New Zealand match) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कोरोना की वजह से लंबे समय बाद भारत में पुनः मैच शुरू हुए है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश की जनता को गुमराह न करें CM गहलोत, पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर राहत देंः डॉ. सतीश पूनिया
राजस्थान के जयपुर (Jaipur News) में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (International cricket match) को लेकर आरसीए (RCA) चेयरमैन वैभव गहलोत ने कहा कि हमने तैयारियां तो पूरी कर ली है, लेकिन अभी एक चिंता का विषय यह है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए एयर बबल के तहत खिलाड़ियों को रखना थोड़ी चिंता पैदा कर रहे हैं. वहीं, जयपुर में भारत व न्यूजीलैंड के बीच का मैच 17 तारीख को होने जा रहा है. इस मैच को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है. साथ ही तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इस मैच को देखने वाले खेल प्रेमियों के चलते टिकट की मांग ज्यादा बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें- Corona नियंत्रण के साथ स्वास्थ्य ढांचे में सुधार कर राजस्थान को मेडिकल हब बनाने का प्रयास: डॉ रघु शर्मा
वहीं, जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium) को लेकर आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत ने कहा कि जेडीए (JDA) जैसे ही मैदान सुपुर्द करेगा तो जल्द से जल्द मैदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर का तैयार कर मैच करवाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जोधपुर (Jodhpur News) दौरे पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) से उनकी बात हुई और उन्होंने जेडीए के अधिकारियों को बुलाकर सर्किट हाउस में मुलाकात कर दिशा निर्देशित किया है.
ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी आने वाले समय में जल्द जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का सपना पूरा होने की संभावना है.
Report- Arun Harsh