प्रदेश की जनता को गुमराह न करें CM गहलोत, पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर राहत देंः डॉ. सतीश पूनिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1027511

प्रदेश की जनता को गुमराह न करें CM गहलोत, पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर राहत देंः डॉ. सतीश पूनिया

प्रदेश की जनता की मांग पर ध्यान देते हुए गहलोत को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर तुरंत वैट कम करना चाहिए लेकिन वह इस मुद्दे पर यू-टर्न कर ध्यान भटका रहे हैं.

डॉ. सतीश पूनिया

Jaipur: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री ने यू-टर्न लेते हुए अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि वह राज्य की जनता को राहत नहीं देना चाहते हैं. पूनिया ने कहा कि सीएम अभी भी पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटाने की बात कह रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा में ऐतिहासिक बाल सत्र, बाल विधायकों ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए उठाए मुद्दे

प्रदेश की जनता की मांग पर ध्यान देते हुए गहलोत को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर तुरंत वैट कम करना चाहिए लेकिन वह इस मुद्दे पर यू-टर्न कर ध्यान भटका रहे हैं. पूनिया ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज डयूटी घटाने से आम जनता को काफी राहत मिली है. साथ ही करीब 25 राज्य सरकारों द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने से भी आमजन को राहत मिली है लेकिन अशोक गहलोत हर बात पर यू-टर्न करते हैं. 

पूनिया ने कहा कि 'पहले उन्होंने कहा कि तमाम राज्य सरकारें वैट कम कर चुकी हैं तो हमें भी करना पड़ेगा लेकिन अब वह अपनी बात से मुकर रहे हैं. पूनिया ने कहा कि इससे पहले गहलोत सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, संविदाकर्मियों को स्थाई करने सहित कई महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दों पर वादाखिलाफी और यू-टर्न ले चुके हैं. 

पूनिया ने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगते हुए सभी राज्यों में ईंधन 15-22 रुपये सस्ता है. तेल माफिया अन्य राज्यों से पेट्रोल-डीजल लाकर प्रदेश में बेच रहे हैं, जिससे प्रदेश सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर देश में सर्वाधिक है, जिससे आमजन, व्यापारी और सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा में बाल सत्र का आयोजन, पक्ष-विपक्ष की भूमिका में दिखे बच्चें

पूनिया कहा कि कांग्रेस सरकार के 3 वर्ष के शासनकाल में चार बार वैट की दर में बढ़ोतरी की गई. कोरोनाकाल में भी 3 बार वैट की दर में बढ़ाई. प्रदेश में वर्तमान में पेट्रोल पर 36 प्रतिशत और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट प्रति-लीटर पर लग रहा है. पूनिया ने कहा कि पिछले दिनों पंजाब सरकार (Punjab Government) ने विज्ञापन जारी करके उत्तर-भारत में पंजाब में पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता होना बताया है और पेट्रोल-डीजल राजस्थान से भी काफी कम दर पर उपलब्ध होने की बात कही. 

पूनिया ने सीएम गहलोत से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को गुमराह करने के बजाए पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर राहत देने का काम करें, जिससे आमजन को पेट्रोल-डीजल सस्ता मिलेगा और महंगाई से निजात मिलेगी. 

Trending news