2 मई को शुक्र गोचर, इन राशियों के जिंदगी में लौटेगा पैसा और प्यार
2 मई 2023 को दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर शुक्र गोचर होगा. जो इन चार राशियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा. शुक्र इन चार राशियों के लोगों को अपने स्वभाव के अनुसार भौतिक सुख सुविधाएं देगा.
Astrology : 2 मई 2023 को दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर शुक्र गोचर होगा. जो इन चार राशियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा. शुक्र इन चार राशियों के लोगों को अपने स्वभाव के अनुसार भौतिक सुख सुविधाएं देगा. चलिए जानते हैं वो कौन सी राशियां है जिन्हे ये फायदा मिलने वाला है. बस दो दिन का इंतजार, फिर जमकर बटोरेंगे नोट 5 राशियों के लोग
मेष राशि (Mesh Rashi)
2 और 7वें भाव में शुक्र स्वामी हैं और गोचर 3 भाव में होगा. जिससे दोस्तों और परिवार से साथ अच्छा समय बीतेगा. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. परिवार के लोग करीब आएगे और खुशी का माहौल रहेगा. छोटी दूरी की यात्रा करेंगे जो फायदेमंद रहेगी.ठीक 28 दिन के बाद रुपयों से नहाएंगे इन 5 राशियों के लोग
वृषभ राशि (Vrishabh Rashi)
शुक्र जीवन में अनुकूलता लाने वाले हैं. दूसरे भाव में शुक्र गोचर कर धनलाभ भी देंगे और बचत भी होगी. भौतिक सुखों के साथ ही खाने पीने का आनंद लेगें. करियर भी बुलंदी पर होगा. हर तरफ आपकी तारीफ होगी और प्रोत्साहन मिलेगा.अपनी बोली से लोगों मन मोह लेंगे.
कन्या राशि (Kanya Rashi)
शुक्र का गोचर आपके 10वें भाव में होगा और ये समृद्धि लेकर आएगा. अटके काम फिर से शुरू होगें. सैलरी बढ़ेगी. करियर के लिए समय अच्छा है. ईश्वर की कृपा से आपको भाग्य का साथ मिलेगा. कुछ नया बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं. इस महीने के आखिरी में साथ तीन ग्रह मिलकर बरसाएंगे 3 राशियों पर कहर
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
शुक्र आपके 5वें भाव में गोचर कर रहे हैं जो प्रेम संबंधों को मधुर कर देगा. लाइफ पार्टनर का प्यार बढ़ेगा. लाइफ पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. धनलाभ होगा. भविष्य की योजनाओं पर काम शुरू करेंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)