बस दो दिन का इंतजार, फिर जमकर बटोरेंगे नोट 5 राशियों के लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1648874

बस दो दिन का इंतजार, फिर जमकर बटोरेंगे नोट 5 राशियों के लोग

Astrology : वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राजा सूर्य का विशेष स्थान है. जिनके राशि परिवर्तन से सकारात्मक प्रभाव होने पर रंक भी राजा हो जाता है. इस लिए दो दिन बाद होने वाला सूर्य गोचर खास रहने वाला है. जिससे 6 राशियों को बंपर फायदा होगा. 

बस दो दिन का इंतजार, फिर जमकर बटोरेंगे नोट 5 राशियों के लोग

Astrology : वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राजा सूर्य का विशेष स्थान है. जिनके राशि परिवर्तन से सकारात्मक प्रभाव होने पर रंक भी राजा हो जाता है. इस लिए दो दिन बाद होने वाला सूर्य गोचर खास रहने वाला है. जिससे 6 राशियों को बंपर फायदा होगा. 

वैदिक गणित के बात करें तो सूर्य ग्रह मेष में गोचर कर रहे हैं. साथ ही कुछ दिन पहले ही शुरू हुए वैसाख माह में सूर्य राहु और बुध के साथ मिलकर त्रिग्रही योग भी बना हुआ है. यहां सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्य योग बना रहे हैं. ऐसे में इन राशियों को खूब फायदा होगा.

मेष (ARIES)
ये समय शुभता लाएगा और आपको भाग्य का साथ मिलेगा. करियर के लिए भी ये समय शानदार रहेगा. इस समय में आपको एक बेहतरीन नौकरी मिल सकती है. आर्थिक मामलों में मजबूती आने से आत्मविश्वास चरम पर रहेगा. आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. सूर्य आपके लिये मुनाफे वाला समय लाए हैं.

मिथुन (Gemini)
इस समय आपको भाग्य का हर मोड़ पर साथ मिलेगा.  अगर नौकरी करते हैं तो बेहतर समय है. बिजनेस करते हैं तो कई बढ़े प्रोजेक्ट पर हाथ आएंगे. लव लाइफ भी अच्छी रहेगी और विदेश तक जाने का मौका मिल सकता है. 

कर्क (Cancer)
इस समय आपको खूब फायदा होगा. जहां हाथ आजमाएंगे फायदे में रहेंगे. करियर में अच्छा पद हासिल करेंगे. आर्थिक लाभ भी खूब होगा. विदेश में भी नौकरी का मौका मिलेगा.  लव लाइफ में नये मुकाम पर पहुंचेगे. परिवार में आंनद का वातावरण होगा.

सिंह (Leo)
इस समय आपको करियर में मन चाही जगह मिल जाएगी. आर्थिक मजबूती अभी तक की सबसे अच्छी स्थिति में होगी. भाग्य से बिजनेस में नई प्रोजेक्ट मिलेगे. परिवार के साथ अच्छा वक्त बिता सकेंगे. वैवाहिक सुख बना रहेगा.

वृश्चिक (Scorpio)
आपके लिए ये समय शुभ रहेगा. आपके काम को सराहा जाएगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलेगा और धन की आवक बनी रहेगी. लव लाइफ उत्तम रहेगी. 

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

Trending news