VRISHABH Rashifal 2025 : साल 2025 में कम मेहनत में ज्यादा तरक्की पाएंगे वृषभ राशि के लोग, चट मंगनी और पट ब्याह के बनेंगे योग
Jyotish News : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार वृषभ राशि ( Taurus) के लोगों के लिए साल 2025 लकी रहेगा. हर काम में सफलता के साथ ही आपको भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा. इस राशि के जातकों के लिए मई का महीने खासतौर पर गुड लक लेकर आ रहा है.
VRISHABH Rashifal 2025 : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार वृषभ राशि (Taurus) के लोगों के लिए साल 2025 के बाद 2026 और 2027 में आर्थिक उन्नति मिलेगी. करियर और बिजनेस के लिहाज से ये साल आपके लिए शुभता लेकर आने वाला है.
वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार वृषभ राशि ( Taurus) के लोगों के लिए साल 2025 लकी रहेगा. हर काम में सफलता के साथ ही आपको भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा. इस राशि के जातकों के लिए मई का महीने खासतौर पर गुड लक लेकर आ रहा है.
शनि की साढ़ेसाती
वृषभ राशि के जातकों पर 3 जून 2027 से शुरू होकर 13 जुलाई 2034 तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी और इस दौरान आपको खास सतर्कता बरतनी होगी और शनि के मंत्रों के जाप के साथ ही नौतिकता का पालन करना होगा.
सुख समृद्धि
साल 2025 , वृषभ राशि के जातकों के लिए नई गाड़ी या फिर प्रोपर्टी खरीद के लिए सही नहीं कहा जा सकता है. मार्च के अंत तक इन दोनों ही कामों में असफलता हाथ लग सकती है या फिर ऐसा कोई निर्णय आप कर सकते हैं,जिससे बाद में पछताना पड़ सकता है. ऐसे में इस साल पुराने घर की मरम्मत या फिर पुरानी गाड़ी की मरम्मत करके ही काम चला लें.
घर परिवार
साल 2025 में गुरु के प्रभाव से मई मध्य तक परिवार में तालमेल बना रहेगा, गृहस्थ जीवन में भी संबंध मधुर रहेंगे. लेकिन इसके बाद शनि और केतु के प्रभाव से आपके जीवन में रिश्तों में गलतफहमियां दस्तक देंगी. ऐसे में समझदारी इसी में हैं कि आपनी बोली पर काबू रखें. वहीं प्रेम विवाह की इच्छा रखने वालों के लिए ये साल शुभ मई के बाद चट मंगनी पट ब्याह के मौके बनेंगे.
आर्थिक पक्ष
साल 2025 में शनि के प्रभाव से आपको आर्थिक मजबूती मिलेगी.आपकी मेहनत रंग लाएगी और फिर मई के बाद बुध भी आपकी मदद के लिए सामने होंगे. कुल मिलाकर आप अच्छा आर्थिक लाभ कमा पाएंगे और आपकी बचत भी अच्छी होगी.
नौकरी
साल 2025 नौकरीपेशा लोगों के लिए शुभ रहेगा. मार्च में शनि देव की कृपा से आपको कम मेहनत में ज्यादा तरक्की मिल सकती है. मई में नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो फिर बेहतर जगह पर प्लेसमेंट हो सकता है. हांलाकि आपकी तरक्की से आपकी सहकर्मी जरूर जल सकते हैं, लेकिन विरोधी कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे.
बिजनेस
साल 2025 बिजनेस करने वालों के लिए शुभ रहेगा. मार्च तक शनि कृपा से काम धीमी रफ्तार से बढ़ेगा, लेकिन मुनाफा तेजी से होगा. गुरु के आपके धनभाव में आने से बिजनेस में ग्रोथ होगी और बिजनेस का विस्तार भी कर पाएंगे. कुलमिलाकर साल 2024 के मुकाबले इस साल उपब्धियों की बारिश होगी.
शिक्षा
साल 2025 में गुरु के गोचर से विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा. मन पढ़ाई में लगेगा और सफलता भी मिलेगी. वहीं बुध के कमजोर होने के बाद भी आप बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे. वहीं केतु जरूर मन को भ्रमित कर सकता है. ऐसे में ध्यान की प्रैक्टिस करें ताकि केतु के प्रभाव को कम किया जा सकें.
सेहत
साल 2025 में शनि कृपा से आपकी सेहत अच्छी रहेगी. हालांकि फेफड़ों या सांस से जुड़ी कुछ परेशानी हो सकती है, जो तात्कालिक होगी. पुराने रोगों का निवारण इस साल होगा और आप पहले से ज्यादा स्वस्थ्य भी महसूस करेंगे. जरूरत है तो बस रोजाना हैल्थी लाइफ स्टाइल को फॉलो करने की.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )