Jaipur: प्रदेश में मानसून के दूसरे दौर की झमाझम बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में करीब 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में 100 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इस दौरान प्रतापगढ़, सिरोही, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, पाली में जमकर बादल बरसे. बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश प्रतापगढ़ के अरनोद में 173 एमएम दर्ज की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरनोद प्रतापगढ़ 173MM, माउंटआबू 169MM
डग झालावाड़ 157 एमएम, कोटडा उदयपुर 125mm
आबूरोड सिरोही 130mm, साबला डूंगरपुर 120mm
श्योगंज सिरोही 113 एमएम, प्रतापगढ़ 110mm
पिंडवाड़ा सिरोही 108mm, डूंगरपुर 99 एमएम
आसपुर डूंगरपुर 97MM, गंगधार झालावार 97 एमएम
सुमेरपुर पाली 101 एमएम, जवाई डेम पाली 81 एमएम बारिश दर्ज की गई. 


मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना गहरा कम दबाव का तंत्र पश्चिमी राजस्थान के ऊपर पहुंच गया है. अगले 12 घंटों में इसके और धीरे-धीरे कमजोर होकर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में आज से ही बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. 


वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, बीकानेर, नागौर व आसपास के जिलों में अगले 24 घंटे मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है. आज जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी से एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश भी होने की संभावना है. 


यह भी पढ़ेंः मरुधरा पर मानसून मेहरबान, 716 में से 479 बांध फुल, कोटा के बांधों में 90 फीसदी पानी


18 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाडमेर को छोड़कर ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होगी. अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहने और केवल छुटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना रहेगी. इसके साथ ही एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 19 अगस्त को बनने की संभावना है. इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू होगा. 


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


Aaj Ka Rashifal: बुधवार के दिन कुंभ की जिंदगी में मची रहेगी उथल-पुथल, मेष राशि होगी दुर्घटना का शिकार 


ढांढस बांधने मृतक दलित छात्र के घर पहुंचे डोटासरा-ममता भूपेश, हर संभव मदद का दिया आश्वासन