Jaipur: प्रदेश में मौसम बदलने (Changing weather) के साथ ही अब लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है, राजस्थान (Rajasthan Weather) के ऊपर बने दो सिस्टम के चलते प्रदेश में बीते 24 घंटों से हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को राहत दी है, साथ ही इस दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में अच्छी बारिश भी दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में भीलवाड़ा (Bhilwara News) में सबसे ज्यादा 53 एमएम बारिश दर्ज की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानसून (Monsoon) की विदाई प्रदेश से 9 अक्टूबर को हो चुकी है. लेकिन पोस्ट मानसून की बारिश (Post Monsoon Rain) ने एक बार फिर से लोगों को राहत दी है. राजस्थान (Rajasthan News) के ऊपर बने दो सिस्टम के चलते बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में रिमझिम से मध्यम बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते तापमान में गिरावट के साथ लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.


यह भी पढ़ें- CM Gehlot जिस विमान से Jaipur आए, उसे अडानी ग्रुप के अधिकारियों ने रोक लिया, जानिए वजह


प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम बदलने के साथ बारिश का दौर
-बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा भीलवाड़ा में 53 एमएम बारिश दर्ज
-बूंदी 48 एमएम, सवाईमाधोपुर 38 एमएम, कोटा 25 एमएम
-चित्तौड़गढ़ 20 एमएम,वनस्थली 11.2 एमएम बारिश  की गई दर्ज
-अजमेर, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, डबोक सहित
-करीब एक दर्जन जिलो में करीब 10 एमएम बारिश की गई दर्ज


यह भी पढ़ें- CM Gehlot ने ली PWD की समीक्षा बैठक, प्रदेश में होंगे करीब एक हजार सड़क निर्माण कार्य


बीते 24 घंटों से हो रही रिमझिम से तेज बारिश (Rain) के चलते अब तापमान (Temperature) में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. बीती रात की अगर बात की जाए तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही कल दिनभर बादलों की आवाजाही के चलते दिन के तापमान में भी करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई.


यह भी पढ़ें- Jhunjhunu Minor Rape Case: आरोपी हेडमास्टर रिमांड पर, दोनों शिक्षिकाओं को जेल


प्रदेश के अधिकतर जिलों में गिरा रात का तापमान
-अजमेर 21.5 डिग्री, भीलवाड़ा 21.5 डिग्री, वनस्थली 23.2 डिग्री
-अलवर 21 डिग्री, जयपुर 22 डिग्री, पिलानी 20.6 डिग्री
-सीकर 21.2 डिग्री, कोटा 22.3 डिग्री, स.माधोपुर 23 डिग्री
-बूंदी 23 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 21.1 डिग्री, डबोक 20.2 डिग्री
-बाड़मेर 22.1 डिग्री, जैसलमेर 20 डिग्री, जोधपुर 24.5 डिग्री
-फलौदी 23.4 डिग्री, बीकानेर 23 डिग्री, चूरू 21.7 डिग्री
-श्रीगंगानगर 21.2 डिग्री, नागौर 22.3 डिग्री, टोंक 22.9 डिग्री


यह भी पढ़ें- Jaipur: भीषण सड़क हादसे में बस चालक की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल


मौसम विभाग (Weather department) के अनुसार बारिश के सिस्टम का असर अगले 12 घंटों तक बने रहने की संभावना है. साथ ही इस दौरान पूर्वी राजस्थान के तीन संभाग और पश्चिमी राजस्थान के एक संभाग के अधिकतर जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी