Jaipur: प्रदेश में इस समय मानसून की झमाझम बारिश जमकर मेहरबान हो रही है. ये बारिश कहीं राहत दे रही है तो कहीं पर अब आफत का सबब बनती जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब 40 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई तो वहीं करीब 16 स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 205 एमएम बारिश के चलते अब बाढ़ के हालात बनते जा रहे हैं.


यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार


इस दौरान भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली नागौर और जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा शहर में अत्यंत भारी 205 एमएम जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर तहसील में 175 एमएम बारिश दर्ज की गई है.


प्रदेश में मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी
बीते 24 घंटों में कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज
भीलवाड़ा में इस दौरान 205 एमएम बारिश की गई दर्ज
तो वहीं जोधपुर तहसील में भी 175 एमएम बारिश की गई दर्ज
साथ ही चित्तौडगढ़, जयपुर, अजमेर, सवाईमाधोपुर, राजसमंद
डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली, नागौर 
जालोर में भी कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश की गई दर्ज


प्रदेश में बीते एक सप्ताह से लगातार बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब सभी जिलों में बारिश का दौर जारी रहा. इस दौरान करीब आधा दर्जन जिलों में अति भारी बारिश दर्ज की गई. बारिश के चलते अब लोगों को गर्मी और उमस से पूरी तरह से निजात मिल चुकी है तो वहीं गिरते हुए तापमान के चलते कूलर और एसी पर भी ब्रेक लग चुका है.


प्रदेश में मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी
बीते 24 घंटों में भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 205 एमएम बारिश दर्ज
चित्तौड़गढ़ 179 एमएम, जोधपुर में 118.8 एमएम बारिश दर्ज
अजमेर 44.6 एमएम, अलवर 20.4 एमएम, जयपुर 18.8 एमएम
सीकर 12 एमएम, कोटा 75.4 एमएम, बूंदी 31 एमएम
जवाई बांध 30 एमएम, सिरोही 36.5 एमएम, अलवर 14.5 एमएम
करौली 32.5 एमएम, बांसवाड़ा में 14 एमएम बारिश की गई दर्ज
बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई
इस दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई


आने वाले दिनों में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जो सतह से क्षोभमंडल के मध्य स्तरों तक विस्तृत है. इस सिस्टम का असर अगले 48 घंटों तक अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में बना रहेगा. आज भी इन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश में एक तो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. साथ ही 28 और 29 जुलाई से राज्य के कुछ भागों से धीरे-धीरे मानसून की गतिविधियों में कमी होने व उत्तरी भागों की ओर शिफ्ट होने की प्रबल संभावना है.


जयपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- सावन में महादेव की पूजा के महाउपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मिलेगी तरक्की ही तरक्की


यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय


यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई