Jaipur: स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए राजधानी जयपुर में वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल (world health and wellness festival) का आयोजन किया जाएगा. यह फेस्टिवल 17 से 19 दिसंबर तक जयपुर के जवाहर लाल नेहरु मार्ग स्थित एक होटल में किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या कहा WHWF के सह-संस्थापक ने
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हेल्‍थ एवं वेलनेस फेस्टिवल के आयोजक और डब्ल्यूएचडब्ल्यूएफ (WHWF) के सह-संस्थापक मुकेश मिश्रा ने बताया की डब्ल्यूएचडब्ल्यूएफ की ओर से होने वाले इस तीन दिवसीय हेल्‍थ एवं वेलनेस फेस्टिवल का आयोजन जयपुर में 17 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा.


यह भी पढ़ें - Jhunjhunu: सिंघाना पहुंची शहीद सुजान सिंह की पार्थिव देह, नक्सली हमले में गई थी जान


ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड़ में होगा फेस्टिवल का आयोजन
फेस्टिवल का आयोजन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड़ पर किया जाएगा. एचएच आचार्य लोकेश मुनि, अनु कपूर, मिकी मेहता, बीके शिवानी, योग ऋषि विश्व केतु, अनिल सिंघवी सहित देश-विदेश से हेल्‍थ और वेलनेस से जुड़ी विभिन्‍न विधाओं की सौ से अधिक हस्तियां शामिल होगी.


यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम ‘ब्रेकआउट सत्रों’ में होगा जिसमें विभिन्न देशों के वक्ताओं और पैनलिस्टों के साथ-साथ, दुनिया भर के 20 से अधिक देशों के लोग और वरिष्ठ स्तर के अतिथियों सहित, प्रमुख मार्केटर और भागीदार शामिल होगे.


वहीं इस दौरान डब्ल्यूएचडब्ल्यूएफ के सह-संस्थापक नरीश्‍यंत शर्मा और कार्यक्रम के संरक्षक पंडित सुरेश मिश्रा, लुलु बर्टन, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. डब्ल्यूएचडब्ल्यूएफ के सह-संस्थापक पंडित मुकेश भारद्वाज ने बताया कि इस फेसटिवल में जानमानें विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सत्रों का संचालन किया जाएगा. यह आयोजन योग के माध्‍यम से अनुभव को जोड़ने और बदलाव लाने, हेल्‍थ, वेलनेस और पॉजीटिविटी फैलाने के लिए वैश्विक समुदाय को एक साथ लाएगा.


यह भी पढ़ें - Jaipur: कमाई के लिए 370 करोड़ का डेटा सेंटर में निजी कंपनियों को जगह


फेस्टिवल की शुरूआत डॉ शिव गौतम, द्वारा केज्‍ड यूथ जैसे एक बेहतरीन आकर्षक सत्र के साथ होगी, अगला सत्र हेल्‍दी स्‍माइल फॉर हेल्‍दी लिविंग पर है जिसमें मुंबई के सेलिब्रिटी डॉक्‍टर डॉ. बलविंदर ठक्कर, डॉ. संदेश मायेकर, डॉ. अश्विन जावड़ेकर अपने विचार रखेंगे. साथ ही रिवर्स योर यूनिवर्स-इलनेस रिवर्सल-ब्यूटी इटरनलाइज्ड, लाइफ मिकीमाइज्ड पहले दिन का एक और आकर्षण होगा, जिसमें स्‍पीकर मिकी मेहता चर्चा करेंगे. जोकि जाने माने ग्‍लोबल लीडिंग होलिस्टिक हेल्‍थ गुरु हैं.


पहले दिन का समापन अन्नू कपूर जी द्वारा संगीत और पुरस्कार समारोह के साथ होगा और दूसरे दिन का उद्घाटन योग ऋषि विश्‍वकेतु करेंगे और इसकी शुरूआत लुलु बर्टन, लौरा एचओएफ के विम हॉफ सत्र के साथ होगी, जिसके बाद हेल्‍थ हीरोज का सत्र होगा जिसे नरेन बक्‍शी, बोर्ड एंड फाउंडिंग ट्रस्‍टी-क्रेक द वेलनेस कोड, सुनील शर्मा, मोहन उत्तरवार एआई, सीईओ इंडेक्‍स टेक्‍नोलॉजी प्रस्‍तुत करेंगे. जिसमें वे सस्‍ते मेडिकल टेक्‍नोलाजी में नई खोज पर अपने विचार रखेंगे. साथ ही डायबिटीज रिवर्सल- ए ट्रूथ ऑर मिथ? मेंटली हेल्‍दी वर्कप्‍लेस-ए कोर कॉम्‍पोनेंट ऑफ योर पेंडेमिक रिकवरी, वेलनेस थ्रू एस्‍ट्रो, पेट का कैंसर- ट्रीटेबल किलर और तीसरे अंतिम दिन की शुरूआत लुलु बर्टन, लौरा एचओएफ के विम हॉफ सत्र समेत कई सत्र का आयोजन किया जायेगा.