Hairstyles for Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर आउटफिट के साथ इन हेयरस्टाइल में दिखेंगी आप खूबसूरत, जरूर करें ट्राई
Hairstyles for Rakshabandhan: पूरे साल अगर कोई बहन किसी त्योहार का इंतजार करती है तो वह है रक्षाबंधन, है बहन को इस खास दिन का हमेशा से ही इंतजार रहता है,इसलिए आज कुछ ऐसी हेयरस्टाइल के बारे में जानेंगे जिससे आप दिखेंगी बेहद खूबसूरत
Hairstyles for Rakshabandhan: पूरे साल अगर कोई बहन किसी त्योहार का इंतजार करती है तो वह है रक्षाबंधन, है बहन को इस खास दिन का हमेशा से ही इंतजार रहता है, यह त्यौहार पूरी तरीके से भाई बहन के रस्ते को समर्पित है, और हर बहन चाहती है की वह इस दिन खूब सज धज के अपने भाई के कलाई पर राखी बांधे, इस रखी के त्यौहार पर पूरे देश भाई बहन के प्यार का अहसास करता है. और हर भाई भी इस त्यौहार पर अपनी बहन को खुश करने के लिए उपहार देता है. और इस त्यौहार पर हर बहन चाहती है की वह खूबसूरत दिखे क्योंकि अगर आप खूबसूरत नही दिखेगी तो आपके भाई के साथ आपकी फोटो भी अच्छी नहीं आएगी. इसलिए आज कुछ ऐसी हेयरस्टाइल के बारे में जानेंगे जिससे आप दिखेंगी बेहद खूबसूरत
ट्विस्टेड ब्रेड बन हेयर स्टाइल
इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को कॉम्ब करें. फिर दो हिस्सों में इन्हें बांटे. अब दोनों साइड ब्रेड बनाएं और पिन की मदद से पीछे बालों में सेट करें. अब बचे हुए बालों में जुड़ा बनाएं. इसके बाद बॉबी पिन से उसे सेट करें
स्लीक हेयर स्टाइल
इसे आप सूट, साड़ी और वेस्टर्न वियर के साथ बना सकती हैं. आपको इसे बनाने के लिए पहले अपने बालों को स्ट्रेटनिंग मशीन से सीधा करना होगा. इसके बाद आगे के बालों को पिन की मदद से कान के पीछे सेट करना है. फिर आप चाहे तो इसमें कोई एक्सेसरीज भी एड कर सकती हैं वरना बिना इसके भी सिंपल इसे रख सकती हैं.
यह भी पढ़े- फुलेरा विधानसभा की बूथ बैठक में गहलोत सरकार पर गरजे राजेंद्र राठौड़, स्मार्टफोन योजना को बताया आउटडेटेड फोन