Baran में दिनदहाड़े युवक की हत्या, गर्माया शहर में माहौल
बारां शहर (Baran News) में दिनदहाड़े युवक की हत्या के बाद माहौल गरमा गया है.
Baran : राजस्थान के बारां शहर (Baran News) में दिनदहाड़े युवक की हत्या के बाद माहौल गरमा गया है. आज शाम 5 बजे करीब मंडी गेट के बाहर आजाद नाम के की हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक आजाद मंडी से ट्रक में माल लोड कर मंडी गेट के बाहर पानी पीने को उतरा था. इसी दौरान पहले से घात लगा कर बैठा एक युवक ने पिस्टल से दो गोली मारी. वहीं, लाठी से सिर पर वार कर मौत के घाट उतर दिया. आरोपी पांच से सात मिनट तक वहीं मौके पर रहा. बाद मे मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें : Rajasthan: मौसम की मनमर्जियों के बीच मानसून सक्रिय, इन जिलों में बारिश की संभावनाएं
मौके पर गोली के अवशेष और सिर के टुकड़े पड़े मिले हैं. घटना (Rajasthan Crime) के बाद मौके पर भी भारी भीड़ जमा हो गई. दिनदहाड़े शहर में इस हत्या के बाद माहौल गरमा गया है. विशेष समाज वर्ग का होने के चलते इस मामले को झालावाड़ से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल में रखवाया गया है. जहां जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार सहित भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा है. जहां लोगों की भी भारी भीड़ जमा हो गई है.
लोग मुल्जिमों को गिरफ्तार ना होने तक शव को लेने से इंकार कर रहे हैं. वहीं, माहौल गर्म देख अतिरिक्त पुलिस जाब्ते (Baran Police) को भी मौके पर बुलाया गया है. पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. घटना की शुरुआत साल भर पुरानी बताई जा रही है.
रिपोर्ट : राम मेहता
यह भी पढ़ें : Rajasthan में हटेंगे एक ही स्थान पर 5 साल से ज्यादा जमे होमगार्ड कर्मचारी-अधिकारी!