Rajasthan में हटेंगे एक ही स्थान पर 5 साल से ज्यादा जमे होमगार्ड कर्मचारी-अधिकारी!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan939224

Rajasthan में हटेंगे एक ही स्थान पर 5 साल से ज्यादा जमे होमगार्ड कर्मचारी-अधिकारी!

 राज्य सरकार (State Government) ने 14 जुलाई से 14 अगस्त तक कर्मचारियों के तबादले करने के लिए छूट दी है. 

तबादला पदस्थापन के आवेदन विभाग की संस्थापन शाखा की ईमेल आईडी पर मांगे हैं.

Jaipur: राजस्थान होमगार्ड महकमे (Rajasthan Home Guard Department) ने अधिकारियों कर्मचारियों से तबादले (Transfer) के लिए आवेदन मांग के लिए हैं. विभाग में एक ही स्थान पर 5 साल से ज्यादा जमे प्रहरी से कंपनी कमांडर तक कर्मचारियों को हटाया जाएगा. विभाग ने तबादले और पदस्थापन के लिए कमांडेंट को निर्देश जारी किए हैं. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: सरकारी आवास के लिए मकान नहीं होने का दिया झूठा शपथ पत्र तो बचना मुश्किल!

गौरतलब है कि राज्य सरकार (State Government) ने 14 जुलाई से 14 अगस्त तक कर्मचारियों के तबादले करने के लिए छूट दी है. इस आधार पर होमगार्ड महकमे में भी अधिकारियों कर्मचारियों से तबादला के लिए आवेदन मांगे हैं हालांकि कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए तबादला पदस्थापन के आवेदन ऑनलाइन करने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan में फिर शुरू हुआ 'फीस विवाद', पैरेंट्स बोले- सड़कों पर उतरकर होगा आंदोलन!

तबादला पदस्थापन के आवेदन विभाग की संस्थापन शाखा की ईमेल आईडी पर मांगे हैं. अधिकारियों कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से तबादलों के लिए निदेशालय में उपस्थित नहीं होने के लिए पाबंद किया है. 
उपमहा समादेष्टा पंकज महर्षि की ओर से जारी आदेशों में सभी कमांडेंट को अगस्त 2007 की तबादला नीति के अनुसार तबादलों के लिए कहा गया है. 
- प्लाटून कमांडर व कंपनी कमांडर को गृह जिले में पदस्थापन नहीं मिलेगा.
- आरक्षी से कंपनी कमांडर तक एक ही स्थान पर 12 वर्ष से अधिक समय तक पदस्थापित नहीं रह पाएंगे. 
- आरक्षी से कंपनी कमांडर लगातार एक स्थान पर 5 साल से ज्यादा नहीं रह पाएंगे.
- सेवानिवृत्त में 2 साल से कम वाले कर्मचारी अधिकारी का गृह जिले के पास पदस्थापन हो सकेगा.
- सभी अपने संबंधित कमांडेंट को 19 जुलाई तक आवेदन पत्र देंगे. उसके बाद कमांडेंट अनुशंसा कर आवेदन 20 जुलाई तक निदेशालय में भेजेंगे.
- 20 जुलाई के बाद तबादला पदस्थापन के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा.

 

Trending news