Rajasthan: मौसम की मनमर्जियों के बीच मानसून सक्रिय, इन जिलों में बारिश की संभावनाएं
Advertisement

Rajasthan: मौसम की मनमर्जियों के बीच मानसून सक्रिय, इन जिलों में बारिश की संभावनाएं

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बीच जयपुर में कई इलाकों में बारिश भी हुई, जिससे उमस और गर्मी से राहत मिली. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: मरुधरा में मौसम की मनमर्जियों के बीच पूर्वी इलाकों में मानसून सक्रिय होने लगा है. जयपुर (Jaipur), बीकानेर (Bikaner), कोटा संभाग में बारिश की संभावनाएं जताई है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan के दर्जन भर जिलों में तापमान 40 के पार, कल से मानसून सक्रिय होने के संकेत

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बीच जयपुर में कई इलाकों में बारिश भी हुई, जिससे उमस और गर्मी से राहत मिली. राजस्थान में 19 जून को मानसून प्रवेश किया था लेकिन तब से मानसून सुस्त दिखाई दे रहा है. अब मानसून के अच्छे संकेत मिलने लगे हैं.

यह भी पढ़ें- Baran Khabar: बारिश के बाद खुशी से खिले किसानों के चेहरे, बुवाई अब पकड़ेगी जोर

प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान बढ़ोतरी दर्ज 
एक दर्जन जिलों में करीब 1 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान
अजमेर 29 डिग्री, भीलवाड़ा 27.6 डिग्री, वनस्थली 28.5 डिग्री, अलवर 29.4 डिग्री, जयपुर 30.6 डिग्री, पिलानी 28.7 डिग्री, सीकर 26.4 डिग्री, कोटा 29.9 डिग्री, सवाईमाधोपुर 30.2 डिग्री, बूंदी 28.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 27.6 डिग्री, डबोक 28.2 डिग्री, बाड़मेर 28.6 डिग्री, जैसलमेर 27.4 डिग्री, जोधपुर 31.5 डिग्री, फलौदी 30.8 डिग्री, बीकानेर 30.8 डिग्री, चूरू 28.6 डिग्रीगंगानगर 28.9 डिग्री, धौलपुर 2.6 डिग्री, नागौर 29.5 डिग्री पाली 33.1 डिग्री, टोंक 29.5 डिग्री, बूंदी 30.2 डिग्री.

 

Trending news