Jaisalmer: बीएसएफ जैसलमेर सेक्टर नॉर्थ की ओर से शुक्रवार को जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जैसलमेर के स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और सैलानियों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं, बीएसएफ की ओर से आज प्रदर्शनी आयोजन किया गया, इस में फ़ोटो एक्जिबिशन, वेपन्न डिस्प्ले, का प्रदर्शन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक को लेकर विधायक बोलीं- भाजपा को बैठक के लिए ब्लैक लिस्टेड यूनिवर्सिटी ही मिली


जिससे युवाओं को bsf द्वारा इस्तेमाल किए जाने हथियारो के बारे में पूरी जानकारी मिल सकें और बीएसएफ द्वारा किन विपरीत परिस्थितियों में देश की अग्रिम पंक्ति बनकर मुस्तेदी के साथ अपने काम को अंजाम दिया जाता है उन सभी पहलुओं को छायाचित्र में दिखाकर उन्हें डिफेंस के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया हैं.


इसी क्रम में आज शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा BSF सेक्टर नार्थ के DIG असीम व्यास ने जानकारी देते बताया कि देश पिछले एक साल से आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को बीएसएफ सेक्टर नार्थ की तरफ से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इससे जैसलमेर के लोगों और छात्रों को इन सबके बारे में जानकारी देना चाहते हैं. इसमें फोटो गैलरी और हथियार प्रदर्शनी है जिससे इन लोगों को BSF की कार्यशैली की जानकारी मिल सके.


अलवर में अवैध बजरी खनन करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


वहीं, कार्यक्रम में आये नाचना ठाकुर विक्रम सिंह ने कहा की BSF जैसा कठिन कार्य शायद हमारी अन्य फोर्स में नहीं है. इसमें परिवार के साथ कभी पोस्टिंग नहीं मिलती है. हमेशा अकेले बॉर्डर पर रहना पड़ता है. इनके जज्बे को सलाम करना चाहिए. BSF हमेशा कठिन ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी करती रहती है. पुराने समय से संसाधनों की कमी थी, बॉर्डर पर फेंसिंग नहीं थी. उस वक्त भी ये लोग मुस्तैदी से अपना काम करते थे और आज भी बॉर्डर के ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों की हर सम्भव मदद करने को तत्पर रहते हैं.