Jaisalmer: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जिला कांग्रेस कमेटी ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा का किया आयोजन
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी की गौरव यात्रा के तहत जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा जैसलमेर शहर के हनुमान चौराहा पर स्थित गांधी दर्शन के समक्ष सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
Jaisalmer: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी की गौरव यात्रा के तहत जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा जैसलमेर शहर के हनुमान चौराहा पर स्थित गांधी दर्शन के समक्ष सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर शूत की माल्यार्पण, पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित किया गया.
प्रार्थना सभा में सर्वप्रथम सर्व धर्म प्रार्थना दिलिप सिंह सोलंकी बरमसर ने गाकर सुनाई, किरण भाटी ने सत्यम शिवम सुंदरम् तथा ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी सुनाया, एकता वाघेला ने वैष्णव जन तो तेने कहिए जे, नेहा ने देश रंगीला देश मेरा रंगीला, छात्रों के साथ सारे जहां से अच्छा, इत्यादि गीत समुह गीत गाया.
देशभक्ति, भजन एवं प्रेरणा गीतों ने समां बांधा और दर्शक झुमने को मजबूर हो गए. जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने सभी का आभार व्यक्त किया. वहीं, राष्ट्रगान जन गण मन से कार्यक्रम संपन्न हुआ.
यह भी पढे़ंः Dungarpur: बारिश की भविष्यवाणी को लेकर अनूठी है ये परंपरा, अगले साल अच्छे मानसून का पूर्वानुमान
कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदे, नगर परिषद् सभापति हरी वल्लभ कल्ला, उप जिला प्रमुख डॉ बी के बारुपाल, राज्य महिला आयोग की सदस्या अन्जना मेधवाल,जैनाराम सत्याग्रही के साथ भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और शहर वासी उपस्थित रहे.
जैसलमेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
राजस्थान रोडवेज मुख्यालय पर कर्मियों ने किया प्रदर्शन, टाइम पर वेतन-पेंशन देने की मांग
बाड़ी में फुलरिया विसर्जन के दौरान तालाब में डूबी बच्ची, हुई मौत