Jaisalmer News: जैसलमेर नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण, अब पर्यटकों को साफ नजर आएगा शहर
Jaisalmer News: स्वर्ण नगरी जैसलमेर नगर परिषद ने शहर को साफ बनाने की बात कही. साथ ही अब फास्ट फूड वालों पर नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए उन्हे वहां से हटाया है..
Jaisalmer: स्वर्ण नगरी जैसलमेर नगर परिषद ने शहर को साफ सुथरा बनाने का कदम उठा दिया है. नगर परिषद ने शहर के हनुमान चौराहे पर बेतरबीब खड़े हाथ ठेले वालों और फास्ट फूड वालों पर नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए उन्हे वहां से हटाया. शहर के सबसे बीजी हनुमान चौराहे को साफ सुथरा बनाए रखने और हाथ ठेले वालों और फास्ट फूड वालों द्वारा फैलाए जा रहे कचरे को समस्या को खत्म करने के लिए अभियान चलाया गया.
साथ ही नगरपरिषद आरओ पवन कुमार के नेतृत्व में टीम ने हनुमान चौराहे पर बड़ी संख्या में खड़े ठेले और फास्टफूड के ठेलों ओर कारवाई कर उनको मुख्य चौराहे से हटाया गया. नगरपरिषद आरओ पवन कुमार ने जानकारी देते बताया कि हनुमान चौराहा शहर का सबसे बड़ा चौराहा है और कई सैलानी यहां आते हैं, मगर पिछले लंबे समय से हाथ ठेले वालों, रेडी वालों और फास्ट फूड वालों ने चौराहे पर जगह-जगह कब्जा करके अपना समान बेचा जा रहा था.
बता दें कि हाथ ठेले और रेडी वालों की तरफ से चौराहे पर भीड़ कर ट्रेफिक जाम की स्थिति तो बना ही रहे थे. साथ ही कचरे के ढेर भी लगा रहे थे, जिससे हनुमान चौराहे की खूबसूरती खराब हो रही थी. उन्होने बताया कि नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने सख्त कारवाई के निर्देश देते हुए हनुमान चौराहे को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए सबको हटकर किसी ओर जगह लगाने कि बात कही और अभियान चलकर सभी अतिक्रमण को हटाया गया.
Reporter: Shankar Dan
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः