New Year Celebration in Rajasthan: जैसलमेर में साल 2024 को शानदार तरीके से विदा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. शानदार तरीके से सैलानियों के लिए सजाए होटल और रिसॉर्ट्स ने सबका दिल जीत लिया. 2024 को नाचते गाते विदा करने के लिए सैलानियों के लिए होटल व रिसोर्ट्स संचालको द्वारा खाने, पीने और मनोरंजन की जैसलमेर ने कोई कमी नहीं रखी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस दौरान गोल्डन सिटी जैसलमेर में छोटी से लेकर बड़ी होटलों और रिसोर्ट में डीजे पार्टी से लेकर कई तरह के आयोजन किए गए. होटलों तथा अन्य जगहों पर रात 8 बजे से नाच-गानों की महफिलें सजनी शुरू हो गई थी. वहीं, सम व खुहड़ी के रिसॉर्ट्स में लोक कलाकारों ने चकरी, घूमर, कालबेलिया और भवई नृत्यों के शो पेश किए. बाहर से आए कलाकारों ने भी लोगों को जमकर झुमाया. बाहरी कलाकारों ने जब फिल्मी गीतों और डीजे की बीट्स का जलवा बिखेरा तो वहां मौजूद हर कोई थिरकते नजर आया.



सम के रेतीले टीलों के बीच 150 से भी ज्यादा रिसोर्ट व शहर की होटलों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की इस नाइट में डीजे पार्टी का आयोजन किया गया. शानदार आयोजन के लिए 31 दिसंबर को जैसलमेर में 1 लाख से भी ज्यादा सैलानी जुटे. सर्द रात में आग सेंकते सैलानियों ने अपने परिवार, दोस्तों के साथ नाचते गाते विदा किया. ऐसे में पार्टी का इंजॉय करते हुए हर किसी की निगाहें घड़ी की सुइयों पर टिकी थी और हर कोई घड़ी की तीनों ही सुइयां 12:00 बजे पर कब ठहरे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में आखिरकार वह समय आ ही गया जैसे ही रात 12 बजे पर घड़ी की तीनों सुईया पहुँची सभी ने एक ही स्वर मे हैप्पी न्यू ईयर विश किया और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. वहीं, आतिशबाजी से आसमान रोशन हो गया जिसके बाद होटलों व रिसॉर्ट्स में केक काटे गए और धमाल हुआ. 



ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल का प्रदेश वासियों के नाम पत्र, कहा- उपलब्धियां से भरा होगा नया साल 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!