Jaisalmer Lok Sabha Chunav 2024: जैसलमेर लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण चल 26 तारीख को होने जा रहा.इस को लेकर आज जैसलमेर जिले के एसपी के महाविद्यालय में जैसलमेर व पोकरण मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण के बाद रवाना किया गया.इस दौरान जैसलमेर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह नाथावत व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने एसबीके राजकीय महाविद्यालय में संसदीय क्षेत्र जोधपुर व बाड़मेर के लिए मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों,मतदान अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण को संबोधित किया.


रेस्टोरेंट या ढाबे पर नहीं रुकेंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाथावत ने पोलिंग बूथ के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना की ओर पोलिंग पार्टियों को हिदायत दी. कहा कि पोलिंग पार्टियों के व्यक्ति रास्ते में किसी भी रेस्टोरेंट या ढाबे पर नहीं रुकेंगे,यदि घूमते हुए की मिल गई सूचना तो होगी अनुसात्मक करवाई.


खाने-पीने की है माकूल व्यवस्था


पोलिंग बूथ पर पार्टियों के लिए ठहरने और खाने-पीने की है माकूल व्यवस्था,यहां से रवाना होने के बाद सीधा अपने गंतव्य स्थान पर ही रखेगी पोलिंग पार्टियां कोई भी समस्या आने पर पुलिस जाप्ता हर समय रहेगा साथ अन्यथा कोई समस्या आने पर कंट्रोल रूम से करें संपर्क. निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान वे पूर्ण रूप से निष्पक्षता के साथ मतदान संपन्न कराएं. साथ ही हिदायत दी कि अपना व्यवहार निष्पक्ष रखते हुए समस्त कार्रवाई पूर्ण कराएं.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha chunav 2024 : राजस्थान की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को होगी वोटिंग, जानें शेड्यूल और प्रत्याशियों का हाल