Lok Sabha chunav 2024 : राजस्थान की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इन सीटों पर 152 उम्मीदवार मैदान में है, जिसकी किस्मत का फैसला 4 जून को होगा.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की बची हुई 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होने जा रही है. लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो गया हैं. प्रदेश की जिन 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं, सुबह 7 बजे से शुरू होने वाली वोटिंग में 2 करोड़ 80 लाख 78 हजार 399 वोटर्स मतदान करेंगे. इसके लिए राजस्थान इन सभी लोकसभा क्षेत्र में कुल 28,756 पोलिंग बूथ बनाए गए है. बता दें कि इन सभी सीटों की काउंटिंग 4 जून को होगी.
इन बूथों पर पोलिंग पार्टियां कल से रवाना होगी. निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के मुताबिक आज दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है.कल से मतदान दल जिला मुख्यालय से ईवीएम-वीवीपैट और मतदान सामग्री से लैस होकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना होंगी.
152 उम्मीदवार मैदान में
जानकारी के अनुसार, इन दूसरे चरण की 13 सीटों पर 152 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला 26 अप्रैल को ईवीएम में बंद होगा. इन 13 सीटों में सबसे ज्यादा 18 उम्मीदवार चित्तौड़गढ़ सीट पर है, जिसके कारण इस सीट पर बने हर पोलिंग बूथ पर 2-2 ईवीएम मशीनें लगाई जाएंगी.
सबसे कम 7 उम्मीदवार झालावाड़-बारां सीट पर हैं. राजस्थान की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को होने वाले चुनावों में 8 लाख 66 हजार 326 वोटर्स ऐसे है, जो पहली बार लोकसभा में वोटिंग करेंगे. इन वोटर्स की उम्र 18 से 19 साल है. इनमें 5 लाख 7,577 वोटर्स ऐसे है, जो युवक है, जबकि 3 लाख 58 हजार 739 वोटर्स युवतियां है, जबकि 9 वोटर्स थर्ड जेंडर है.
किन सीटों पर होगी वोटिंग
1. टोंक-सवाई माधोपुर
2. अजमेर
3. जोधपुर
4. पाली
5. बाड़मेर
6. जालौर
7. उदयपुर
8. बांसवाड़ा
9. चित्तौड़गढ़
10. राजसमंद
11. भीलवाड़ा
12. कोटा
13. झालावाड़-बारां
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में किसने किसको दी थी मात
बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के विरोधी मानवेंद्र सिंह को 323,808 वोटों के अंतर से परास्त किया था. इस चुनाव में चौधरी को 846,526 वोट मिले थे, जबकि मानवेंद्र सिंह को केवल 522,718 वोट प्राप्त हुए थे.
भीलवाड़ा सीट पर, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुभाष चंद्र बहेड़िया ने कांग्रेस के विरोधी रामपाल शर्मा को 612,000 वोटों के अंतर से हराया था. बहेड़िया को 938,160 वोट मिले थे, जबकि रामपाल शर्मा को केवल 326,160 वोट प्राप्त हुए.
चित्तौड़गढ़ सीट पर, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश जोशी ने कांग्रेस के विरोधी गोपाल सिंह शेखावत को 576,247 वोटों के अंतर से हराया था. चंद्रप्रकाश जोशी को 982,942 वोट मिले थे, जबकि शेखावत को केवल 406,695 वोट प्राप्त हुए थे.
जालोर सीट पर, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवजी पटेल ने कांग्रेस के विरोधी रतन देवासी को 261,110 वोटों के अंतर से हराया था. पटेल को 772,833 वोट मिले जबकि देवासी को केवल 511,723 वोट प्राप्त हुए थे.
झालवाड़-बारां सीट पर, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस के विरोधी प्रमोद शर्मा को 453,928 वोटों के अंतर से परास्त किया था. दुष्यंत सिंह को 887,400 वोट मिले जबकि प्रमोद शर्मा को 433,472 वोट प्राप्त हुए थे.
जोधपुर सीट पर, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के विरोधी वैभव गहलोत को 274,440 वोटों के अंतर से हराया. शेखावत को 788,888 वोट मिले जबकि गहलोत को केवल 514,448 वोट प्राप्त हुए थे.
पाली सीट पर, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पीपी चौधरी ने कांग्रेस के विरोधी बद्री जाखड़ को 481,597 वोटों के अंतर से हराया था. चौधरी को 900,149 वोट मिले जबकि जाखड़ को 418,552 वोट प्राप्त हुए थे.
राजसमंद सीट पर, भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार दीया कुमारी ने कांग्रेस के विरोधी देवकीनंदन काका को 551,916 वोटों के अंतर से हराया थी. दीया को 863,039 वोट मिले, जबकि देवकीनंदन काका को 311,123 वोट प्राप्त हुए थे.
टोंक सवाई माधोपुर सीट पर, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कांग्रेस के विरोधी नमोनारायण को 111,291 वोटों के अंतर से हराया था. जौनपुरिया को 644,319 वोट मिले जबकि नमोनारायण को 533,028 वोट प्राप्त हुए थे.
उदयपुर सीट पर, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अर्जुनलाल मीणा ने कांग्रेस के विरोधी रघुवीर सिंह मीणा को 437,914 वोटों के अंतर से हराया था. अर्जुनलाल को 871,548 वोट मिले जबकि रघुवीर सिंह को 433,634 वोट प्राप्त हुए थे.
कोटा सीट पर, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओम बिड़ला ने कांग्रेस के विरोधी रामनारायण मीणा को 279,677 वोटों के अंतर से हराया था. बिड़ला को 800,051 वोट मिले जबकि मीणा को 520,374 वोट प्राप्त हुए थे.
अजमेर सीट पर, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस के प्रतियोगी रिजु झुनझुनवाला को 416,424 वोटों के अंतर से परास्त किया था. चौधरी को 815,076 वोट मिले जबकि झुनझुनवाला को केवल 398,652 वोट प्राप्त हुए थे.
बांसवाड़ा सीट पर, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कनकमल कटारा ने कांग्रेस के विरोधी ताराचंद भगोरा को 305,464 वोटों के अंतर से परास्त किया था. कटारा को 711,709 वोट मिले जबकि भगोरा को 406,245 वोट प्राप्त हुए थे.