Rajasthan Tourism: गुजरात की टेंट सिटी और राजस्थान के जैसलमेर दोनों ही पर्यटकों के लिए आकर्षक स्थल हैं. लेकिन नए साल पर गोलडन सिटी में सैलानियों का सैलाब उमड़ा हुआ है. गुजरात की टेंट सिटी से भी ज्यादा संख्या में पर्यटक जैसलमेर पहुंच रहे हैं. यहां के रेस्टोरेंट, होटल से लेकर सब जगह बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस वजह से बड़ी संख्या में जैसलमेर पहुंच रहे पर्यटक
राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और जैसलमेर का शांतिपूर्ण माहौल उसे एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बना रहा है. वहीं, यहां नाच-गाने के अलावा शराब की व्यवस्था भी मिल जाती है, जबकि गुजरात एक ड्राई स्टेट है. ऐसे में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए लोग राजस्थान की ओर रुख कर रहे हैं. यहां ऐतिहासिक किले से लेकर होटल तक सभी हाउसफुल हैं. बड़ी संख्या में गुजरात से भी जैसलमेर पहुंच रहे हैं.



आकर्षण का केंद्र बन जैसलमेर के प्रमुख स्थल
जैसलमेर का आकर्षण विशेष रूप से इसके ऐतिहासिक किलों, हवेलियों, रेगिस्तानी दृश्य और साहसिक पर्यटन के कारण बढ़ रहा है. यहां का "सोनार किला" और "पटवों की हवेली" जैसी ऐतिहासिक धरोहरें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. इसके अतिरिक्त, जैसलमेर में रेगिस्तानी पर्यटन, ऊंट की सवारी (camel safari) और तारों भरी रातों के दृश्य पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण बने हुए हैं. 


ये भी पढ़ें- Weather Update: नए साल पर घने कोहरे की आगोश में राजस्थान! सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन



ये भी पढ़ें- इन आईएएस और पीसीएस का न्यू ईयर हुआ हैप्पी, मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!