Dungarpur News: प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक आज डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान सहकारिता मंत्री सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए.
Trending Photos
Dungarpur News: प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक आज डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान सहकारिता मंत्री सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए, जिसमें उन्होंने सरकार की ओर से जिले ओर संभाग खत्म होने के मामले में बयान दिया.
उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम का जनता विरोध नहीं कर रही है, बल्कि राजनीतिक दलों की ओर से विरोध किया जा रहा है. इधर अपने दौरे के दौरान मंत्री ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भाजपा की ओर से आयोजित अटल स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन भी किया.
प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक आज एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंचे. डूंगरपुर सर्किट हाउस पहुंचने पर सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा, जिला अध्यक्ष हरीश पाटीदार सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं इस मौके पर सहकारिता मंत्री मीडिया से भी रूबरू हुए.
इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से जिले ओर संभाग खत्म होने के मामले में कहा कि पिछली सरकार ने बिना किसी प्रबंधन के ओर राजनीतिक लाभ लेने के लिए जिले बना दिए. वहीं जिले ओर संभाग खत्म करने का जनता की ओर से विरोध नहीं किया जा रहा, बल्कि राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे है.
वहीं इस मौके पर उन्होंने पिछले कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने चुनावी वर्ष को देखते हुए केवल घोषणाएं की लेकिन पूरा नहीं कर पाई. वहीं हमारी सरकार ने जो घोषणाएं की उन्हें पूरा करने का काम किया है. वहीं इस मौके पर उन्होंने रबी की फसल में खाद के संकट के सवाल पर कहा कि सरकार की ओर से इसे दूर करने का काम किया जा रहा है.
वहीं आगे से कोशिश रहेगी कि जो डिमांड जिलों से आती है उसकी तुरंत पूर्ति सरकार की ओर से की जाएगी. इधर अपने दौरे के दौरान सहकारिता मंत्री ने शहर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भाजपा की ओर से आयोजित अटल स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया.