Jaisalmer: जैसलमेर जिले के लाठी थाना क्षेत्र के सोढ़ाकोर गांव के पास जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रही है साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद लाठी पुलिस व रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल युवक को हाईवे एम्बुलेंस द्वारा लाठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां युवक कि गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद पोकरण रेफर कर दिया. वहीं पोकरण अस्पताल में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार जालोर जिले के जसवंतपुरा निवासी बायाराम 35 वर्ष पुत्र कानाराम अपने निजी काम से जैसलमेर आया हुआ था. गुरुवार शाम जैसलमेर से जोधपुर जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर पुनःअपने गांव जा रहा था. ट्रेन जैसलमेर से रवाना होकर सोढ़ाकोर गांव के पास पहुंची थी कि मायाराम ट्रेन से नीचे गिर गया. जिससे वह गंभीर ‌रूप से घायल हो गया. आसपास का इलाका सुनसान होने से करीब एक घंटे तक वहीं पर तड़पता रहा. इस दौरान यहां से गुजर रहे रेलवे कार्मिकों ने उसे पटरी के किनारे देखकर लाठी रेलवे स्टेशन के अधिकारियों व लाठी पुलिस थाने को सूचित किया.


सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी तथा लाठी पुलिस थाने से हेड कॉन्स्टेबल नवलसिंह भाटी, राम नारायण विश्नोई,नेनाराम सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायल युवक को अपने कब्जे में लिया. हाईवे एंबुलेंस को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद हाईवे एंबुलेंस चालक महेंद्रसिंह, नर्सिंगकर्मी मुरली नागोरा एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे.


हाईवे एम्बुलेंस द्वारा घायल युवक लाठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पोकरण रेफर कर दिया. वहीं पोकरण में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. लाठी पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी है.परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी.


खबरें और भी हैं...


कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी


चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही


नाथद्वारा: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का लोकार्पण आज, साढ़े 4 साल में हुई तैयार