भीनमाल: कटे-फटे कपड़े पहनकर महिला ने घर की रेकी कर की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bhinmal, Jalore News: राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल में एक महिला फटे-कटे कपड़े पहनकर कचरा बीनने का बहाना बनाकर घर की रेकी करती है और फिर घर में चोरी करती है. चोरी की बारदीत को अंजाम देनी वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Bhinmal, Jalore News: राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल में पुलिस ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देने के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने भीनमाल में चोरी की वारदात के साथ-साथ रानीवाडा और भरूडी से भी चोरी करना स्वीकार किया है. आरोपी महिला फटे-कटे कपड़े पहनकर कचरा बीनने का बहाना बनाकर घर की रेकी करती थी और उसके बाद वारदात को अंजाम देती थी.
थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि रामसीन रोड निवासी रमेश कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि वह पत्नी के साथ बाजार गए हुए थे. करीब 1 घंटे बाद हम वापस घर पर आए तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था. पड़ोसियों ने जानकारी ली तो झालम सिंह राजपूत ने बताया कि एक औरत कुछ देर पहले यहां से निकली है, जिस पर घर की तलाशी ली तो उनके घर से चांदी गायब मिली.
यह भी पढ़ें - मायके वालों के पहुंचने से पहले ससुराल वालों ने कर दिया बहू का अंतिम संस्कार, फिर बहाए घड़ियाली आंसू
इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो संदिग्ध महिला टीना को दस्तयाब कर पुछताछ की गई. इस पर महिला टीना बैन उर्फ नीता वाल्मिकी निवासी शिरवाडा ने ताला तोड़कर नकदी सहित आभूषण चोरी करना स्वीकार किया, जिस पर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि महिला से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद चोरी की और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
Reporter: Dungar Singh
खबरें और भी हैं...
बेडरूम में ऐसे-ऐसे पोज दे रही थी कियारा आडवाणी, लोग बोले- बेड पर ये कपड़े कौन पहनता
बड़ी खबर: गहलोत कैबिनेट ने OBC विसंगतियों को दूर करते हुए वसुंधरा सरकार का सर्कुलेशन लिया वापस
पायलट पर गहलोत के हमले से भड़के समर्थक नेता, कहा- जो आलाकमान को चैलेंज करे वो 'गद्दार'