जालोर-भाविप की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, ये लोग रहे मौजूद
भारत विकास परिषद का गठन इसलिए किया जिससे भारत का सर्वांगीण विकास हो सके और इसके लिए हम सभी सदस्यों का दायित्व है कि परिषद सेवा और समर्पण भाव से कार्य करें.
Bhinmal: जालोर जिले के भीनमाल में भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिमी प्रांत की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा, संगठन सचिव विष्णु दत्त दवे, वित्त सचिव धनराज व्यास की मौजूदगी में हुई. इस दौरान स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर दी. प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई और अतिथियों का स्वागत किया गया.
यह भी पढे़ं- Bhinmal News: RTI से ब्लैकमेलिंग मामले में पुलिस ने ई-मित्र संचालक को किया गिरफ्तार
कार्यशाला में 7 शाखाओं से कुल 25 प्रतिभागियों ने सहभागिता की. कार्यशाला भारत विकास परिषद के सेवा और संस्कार के कार्यों के माध्यम से समर्थ, स्वस्थ और सुसंस्कारित भारत के निर्माण के लिए सम्पन्न वर्ग को परिषद से जोड़ने का आह्वान किया. कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए देश के सम्पन्न वर्ग को परिषद से जोड़ कर समाज में परिवर्तन लाना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है और परिषद का प्रत्येक सदस्य और शाखा देश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
भारत विकास परिषद का गठन इसलिए किया जिससे भारत का सर्वांगीण विकास हो सके. इसके लिए हम सभी सदस्यों का दायित्व है कि परिषद सेवा और समर्पण भाव से कार्य करें. परिषद के माध्यम से देश सेवा और आमजन की सेवा का मौका मिलता हैं. उन्होंने भारत विकास परिषद का उद्देश्य, अवधारणा, संगठनात्मक स्वरूप, नियम उप नियम, प्रभावी शाखा का संचालन, प्रोटोकॉल और आदर्श व्यवस्था के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. वही, परिषद के प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सत्र में अतिथियों के परिचय के साथ ही परिषद की समग्र गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई. परिषद के सचिव जितेन्द्र सोनगरा ने सभी का आभार व्यक्त किया.
सत्र में प्रकल्पों के बारे में बताया
प्रान्तीय उपाध्यक्ष - संस्कार पदमाराम चौधरी ने NGSC की अवधारणा और आयोजन विधि, प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी BKJ Online ने BKJ की अवधारणा और आयोजन विधि के बारे में जानकारी दी. प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी संजीव माथुर ने GVCA की अवधारणा और आयोजन विधि, योजना और जिला मुख्यालयों पर स्थाई प्रकल्पों की स्थापना के बारे में बताया.
अंकेक्षण के बारे में दी जानकारी
प्रांतीय संगठन सचिव विष्णु दत्त दवे ने कहा कि भारत विकास परिषद ने संगठन से लेकर अब तक कई कार्य किए हैं. यह कार्य सिर्फ प्रांत स्तर पर नहीं बल्कि ब्लॉक स्तर पर भी हुए हैं. जिससे आमजन को फायदा मिला है. उन्होंने शाखा दायित्वधारियों के कर्तव्य और रिकॉर्ड संधारण के बारे में सभी सदस्यों को अवगत करवाया. वित्त सचिव धनराज व्यास ने बैंक खाता संधारण, अंकेक्षण के बारे में जानकारी दी.
ये रहे मौजूद
कार्यशाला में प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी डॉ. प्रेमराज परमार, प्रांतीय प्रकल्प प्रमारी अमृतलाल प्रजापत, परसराम कंसारा, सचिव जितेंद्र सोनगरा कोषाध्यक्ष, जीवन कुमार, नैनाराम चौहान, मीठालाल जांगिड़, पारस माली, अशोक धारीवाल, विवेकानंद, संदीप देसाई,महेंद्र,न रपत सिंह, डॉ. अक्षय बोहरा, एमएम जांगिड, रमेश देवसी, बाबूलाल चौधरी, दिनेश सोनी, नरेंद्र सिंह, प्रभुराम पांचाल, सुरेश पारिक, राजेंद्र छाजेड़ समेत कई सदस्य मौजूद रहें.
Reporter: Dungar Singh
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें