जालोर:मेडिकल कॉलेज का सीएम गहलोत ने किया शिलान्यास, छात्र-छात्रओं को किया गया सम्मानित
जालोर न्यूज: मेडिकल कॉलेज का सीएम अशोक गहलोत ने शिलान्यास किया.जिला स्तरीय समारोह में उच्च शिक्षा में जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रहने पर राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर की अरूणा को पुरुस्कार दिया गया.
जालोर न्यूज: राज्य सरकार की अभिनव पहल के तहत राजस्थान को हर क्षेत्र में भारत का सिरमौर बनाने की दिशा में महत्वाकांक्षी ‘‘राजस्थान मिशन-2030’’ डॉक्यूमेंट का जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को जालोर क्लब में आयोजित हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कॉमर्स कॉलेज, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से वर्चुअली मुख्य अतिथि के रूप में जुड़कर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया.
जिला स्तरीय समारोह के प्रारंभ में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, जिला कलेक्टर निशान्त जैन, जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, पूर्व विधायक डॉ. समरजीत सिंह व रामलाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, बीसूका की जिला स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, व सवाराम पटेल ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की.
समारोह में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि जालोर जिले में मेडिकल कॉलेज बनने से जिलेवासियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि मिशन-2030 के तहत राजस्थान को नंबर 1 प्रदेश बनाने तथा प्रदेश की प्रगति को दस गुना गति देने के साथ उनके सपनों का राजस्थान बनाने के उद्देश्य से राज्यभर के 3 करोड़ से अधिक हितधारकों, स्वयंसेवी संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संवाद कर परामर्श व सुझाव प्राप्त किए गए हैं.
गौरतलब है कि निदेशालय चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा बजट घोषणा 2023-24 के बिन्दु संख्या 55 की क्रियान्विति के क्रम में राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई. जिसमें मेडिकल कॉलेज की निर्माण लागत 250 करोड़, उपकरण, बुक्स, फर्नीचर एवं अन्य कार्यों के लिए 75 करोड़ सहित कुल 325 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है.
जिला स्तरीय समारोह में इन्हें किया गया सम्मानित
राजस्थान मिशन-2030 के तहत आयोजित जिला स्तरीय समारोह में उच्च शिक्षा में जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रहने पर राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर की अरूणा तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रहने पर वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालेर की छात्रा ममता कंवर को 1 लाख रूपये की राशि का चैक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया.
वहीं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर रोड़ जालोर की दिव्या सोनी को टैबलेट तथा डिम्पल कंवर, तनीषा कुमारी व तलसी कुमारी को स्मार्ट फोन प्रदान कर सम्मानित किया गया.
समारोह के दौरान विजन-2030 के अंतर्गत वीडियो कॉन्टेस्ट में राज्य स्तर पर 25 हजार की राशि का तृतीय स्थान प्राप्त करने पर बागरा निवासी देवेन्द्र व आहोर निवासी दिनेश शर्मा का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया.
जिला स्तरीय समारोह में जिले में तृतीय श्रेणी व व्याख्याता पद पर नवनियुक्त 10 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. वहीं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत प्रतीक रूप में 8 बालक-बालिकाओं को निःशुल्क यूनिफॉर्म प्रदान की गई.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार, उप पुलिस अधीक्षक रतनाराम देवासी, विकास अधिकारी श्रवणसिंह बालोत, उमसिंह चांदराई, जुल्फीकार अली भुट्टो, वीरेन्द्र जोशी, पार्षद लक्ष्मण सिंह सांखला, लाल सिंह धानपुर, शोभा सुन्देशा, कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह, जिला परिवहन अधिकारी छगनलाल मालवीय व अनूप चौधरी, प्रोफेसर प्रतापसिंह राठौड़ सहित जनप्रतिनिधि सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें
जानिए कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा पेड़, ना.. चंदन नहीं है जवाब
जानिए,राजा-महाराजाओं के निजी जिंदगी के कुछ अनसुने राज!निर्वस्त्र...
शरीर में उत्तेजना और पावर बढ़ाती हैं ये दो खाने की चीजें, शामिल कई गुण