Jalore: जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने गोदन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं जांची. जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने पीएचसी गोदन का निरीक्षण कर प्रभारी से विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए अनीमिया रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आइएफए खुराक का वितरण कर आमजन को लाभान्वित करने की बात कही. उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं से संबंधित जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने पीएचसी सेंटर पर मरीजों से वार्ता कर सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने पीएचसी सेन्टर पर साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाईयों का स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत की जा रही जांचों के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.


आंगनवाड़ी केन्द्र गोदन का किया निरीक्षण


जिला कलेक्टर ने जालोर ब्लॉक के आंगनवाड़ी केन्द्र गोदन का निरीक्षण कर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका से केंद्र संचालन संबंधी जानकारी ली. उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र पर पर बच्चों की ऊँचाई एवं वजन नापने के स्टेडियोमीटर और इन्फेंटोमीटर का अवलोकन किया. उन्होंने पोषण ट्रेकर एप पर लाभार्थियों का डेटा अपलोड करने, पोषण ट्रेकर एप का उपयोग करने, बच्चों को आधुनिक शाला पूर्व शिक्षा प्रदान करने एवं केंद्र पर समस्त बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, महिला पर्यवेक्षक नीरा माथुर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नरपति देवी उपस्थित रही.


Reporter- Dungar Singh


यह भी पढे़ं- स्कूटी लेकर सीधे नाले में जा गिरीं तीन लड़कियां, लोग बोले- ये काली परियां कहां से आ गई


यह भी पढे़ं- Viral: अर्थी पर पड़े शख्स ने पी सिगरेट तो उड़ गए लोगों के होश, वीडियो देख घूम गया सिर


यह भी पढे़ं- बहन को ससुराल छोड़ने गया था भाई, लोगों ने जबरन करवा दी ननद से शादी, रोता रह गया बेचारा