जालोर: विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी
Jalore news: जालोर में विधिक सेवा दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
Jalore news: जालोर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर की ओर से मंगलवार को 'एमपोवरमेंट ऑफ सिटिजन थ्रू लिगल अवेयरनेस एंड आउटरीच और हक हमारा भी तो है' कार्यक्रम के तहत विधिक सेवा दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें प्रातः न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला न्यायाधीश सिया रघुनाथदान ने विधिक सेवा दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से इस संबंध में किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने राष्ट्रीय लोक अदालत, विद्यार्थियों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी है.
विधिक चेतना शिविर के पश्चात् इसके बाद प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला न्यायाधीश सिया रघुनाथदान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री हर्षिता राठौड, पीएमओ डॉ पूनमचंद टांक, पैनल अधिवक्ता प्रवीण चौहान, उत्तम कुमार आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली जिला न्यायालय परिसर से रवाना होकर अस्पताल चौहारा, हरिदेव जोशी सर्किल होते हुए वन वे रोड होते हुए न्यायालय परिसर में आकर विसर्जित हुई.
इस दौरान स्काउट सीओ एमआर वर्मा, कपिल मुदग्ल, सीता सुंदेशा, चिकित्सा विभाग से मोहनसिंह गुर्जर के अलावा पैरालीगल वॉलेंटियर फारूखान मेहर, नवीन कुमार, खुश्बू कुमारी, अनुराधा मीणा, ममता कुमारी, दशरथ कंवर सहित अधिवक्ता, होस्टल के विद्यार्थी और नर्सिंग स्टूडेंट आदि उपस्थित रहे.
रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने दिखाया उत्साह
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कर्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ-चढ़कर भाग लिया. शिविर के शुभारंभ समारोह के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा, चिकित्सा विभाग के पैथोलोजिस्ट डॉ जगदीश विश्नोई, नर्सिंग अधिकारी चंपालाल, लेब टेक्निशियल राजेश कुमार, जावेद कुमार और सुरेश मीणा, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य किशनलाल साउ, उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में रिपीट करनी है कांग्रेस की सरकार तो सचिन पायलट को बनाओं मुख्यमंत्री - राजेंद्र गुढ़ा
शिविर में एडवोकेट रजनीकांत सोनी, न्यायालय के कर्मचारी धीरज चौधरी, जिला न्यायालय के सिस्टम सहायक हर्ष कथुरिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की आशुलिपिक निर्मला बिश्नोई, वात्सल्य केयर होम के अधीक्षक खीवसिंह राजपुरोहित, पैरालीगल वॉलेटियर फारूखखां मेहर, ललित कुमार, श्रवणसिंह, देवेन्द्र आदि ने रक्तदान किया है.
Reporter: Dungar Singh
खबरें और भी हैं...
IAS टीना डाबी ने खास अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन, ब्लू सूट में दिखी बेहद क्यूट
जयपुर में रेप की बात से मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को कारावास
दूसरे की बाइक में लात मारने चली थी 'पापा की परी', सड़क पर गिरी धड़ाम, वीडियो वायरल