जालोर- राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास ने सर्किट हाऊस में की जनसुनवाई
राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास द्वारा जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
Jalore: राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास द्वारा जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास ने आयोग आपके द्वार जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान परिवादियों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
जनसुनवाई के दौरान गोचर भूमि अतिक्रमण, बंद रास्ते खुलवाने, पुलिस विभाग के प्रकरण, उत्पीड़न व मानवाधिकार हनन संबंधित परिवाद प्राप्त हुए जिन पर न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा तथ्यात्मक रिपोर्ट निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
न्यायमूर्ति व्यास ने परिवादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए.
जनसुनवाई के दौरान मानवाधिकार आयोग में दर्ज 29 परिवादों के संबंध में आदेश जारी कर निर्देशित किया गया. वहीं, 15 नवीन परिवाद आयोग अध्यक्ष के निर्देशानुसार दर्ज किए गए.
इस अवसर पर जिला कलेक्टर निशांत जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, उपखण्ड अधिकारी दिनेशचन्द धाकड़, उप अधीक्षक मानवाधिकार आयोग अनिल पुरोहित, उप पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण, तहसीलदार हितेश त्रिवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं परिवादी उपस्थित रहे.
Reporter-Dungar Singh
यह भी पढ़ेंः
पुरुषों के लिए वरदान से कम नहीं है यह दाल, फायदे जान लेंगे तो हर रोज खाएंगे
कश्मीर की कली महरीन ने सजाई शौहर IAS अतहर आमिर के नाम की मेहंदी, जताया प्यार